अहिल्यानगर को मिलेगा नया 6 लेन का राजमार्ग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अहिल्यानगर: अहिल्यानगर जिले के नागरिकों के लिए खुशी की खबर है। आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अहिल्यानगर जिले के नागरिकों के लिए एक नई सड़क की घोषणा की।
आपको बता दें कि मंत्री नितिन गडकरी नंदुर शिंगोटे से कोल्हार राष्ट्रीय राजमार्ग के शिलान्यास समारोह के लिए शहर में आए थे। गडकरी ने नंदुर शिंगोटे से कोल्हार राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि जिले को जल्द ही एक नई सड़क मिलेगी। गडकरी ने धुले-अहिल्यानगर सड़क के काम के संबंध में बड़ी जानकारी दी है।
इस कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने धुले-अहिल्यानगर सड़क के संबंध में बड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि धुले-अहिल्यानगर सड़क की डीपीआर जल्द ही तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि धुले-अहिल्यानगर मार्ग पर मालेगांव-मनमाड-कोपरगांव खंड की लंबाई 76 किलोमीटर है। इस परियोजना की बात करें तो यह एक बीओटी परियोजना थी। यानी इस सड़क का काम बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो के आधार पर किया गया।
इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित नहीं किया है। इससे केंद्र को इस सड़क पर काम करने में कठिनाई हो रही थी। नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस सड़क को एनएच यानी राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा नहीं दिया और इससे इस सड़क के काम में दिक्कतें आ रही हैं।
भारत-पाक तनाव के बीच महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड पर…
हालांकि बीओटी सिद्धांत पर बनने वाली इस सड़क की अवधि अब समाप्त हो चुकी है। इसके चलते अब धुले-अहिल्यानगर सड़क की डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस सड़क को चार लेन बनाने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि सड़क को 6 लेन बनाने के लिए आवश्यक स्थान उपलब्ध होगा तो हम इस सड़क को भी 6 लेन बनाएंगे। यानी नितिन गडकरी ने इस समय यह भी घोषणा की कि वह इस सड़क को 6 लेन बनाने की योजना बना रहे हैं।
इतना ही नहीं, नितिन गडकरी ने इस कार्यक्रम के दौरान यह भी भरोसा जताया कि अगले 6 महीने में इसका काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि मनमाड-धुले सड़क को चार लेन के बजाय छह लेन का बनाया जाना चाहिए। गडकरी ने यह भी कहा कि अगर इस सड़क को चार की बजाय छह लेन का कर दिया जाए तो अगले 25 से 50 साल तक कोई समस्या नहीं आएगी।