अहिल्या नगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का अपहरण और मारपीट (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Ahilyanagar Kidnapping Case: महाराष्ट्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। अहिल्या नगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सचिन गुजर का कुछ लोगों ने अपहरण कर उन पर हमला किया। घटना उस समय हुई जब गुजर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 7 बजे कुछ लोगों ने सचिन गुजर को जबरदस्ती वाहन में बैठाया और उनकी पिटाई की।
गुजर ने आरोप लगाया कि यह हमला एक हिंदुत्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया। अपहरण और मारपीट के बाद उन्हें दुधाळ बस्ती में छोड़ दिया गया। बाद में विधायक हेमंत ओगले, सचिन गुजर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना महापालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में राजनीतिक टकराव के रूप में देखी जा रही है।
शुरुआत में इसे केवल चुनावी आरोप-प्रत्यारोप से जुड़ा बताया जा रहा था, लेकिन अब बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। अपहरण में शामिल चंदू आगे और उसके साथियों ने एक वीडियो जारी कर घटना का कारण बताया है।
Maharashtra, the Congress district president of Ahilyanagar, Sachin Gujar kidnapped and brutally beaten. Clear CCTV proof, yet silence. A direct question to Home Minister Fadnavis, when opposition leaders can be abducted openly, is the police force absent or broken?… pic.twitter.com/CW6iypy5LQ — Shraddha (슈라다) (@HuhVsWorld) November 26, 2025
वीडियो में चंदू आगे का दावा है कि सचिन गुजर ने छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए अपमानजनक शब्द बोले महाराजों का “एकेरी उल्लेख” किया (असम्मानजनक रूप से नाम लिया) इस अपमान से नाराज़ होकर शिवप्रेमी कार्यकर्ताओं ने हमला किया।
ये भी पढ़े: न्यायालय ने उज्ज्वला थिटे की अपील याचिका खारिज की, अनगर नगराध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव की पुष्टि
“सचिन गुजर मुझे रास्ते में मिले। मैंने पूछा महाराजों के लिए अपशब्द क्यों बोलते हो? इस पर उन्होंने कहा इससे तुम्हारे बाप को क्या? उसी से मुझे गुस्सा आया और मैंने बेलापुर रोड पर उसे दो-तीन थप्पड़ मारे। शिवरायांसाठी मारले मैं झूठ नहीं बोलूंगा। जो किया है मानता हूं। मेरे खिलाफ केस करना है तो करो मैं जमानत भी नहीं लूंगा।”पुलिस ने इस मामले में अपहरण और मारपीट का अपराध दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।