कांग्रेस और भाजपा का प्रदर्शन (नवभारत फोटो)
मुंबई. विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। सियासी पार्टियों में लगातार बढ़ते आरोप-प्रत्यारोपों के बीच महाराष्ट्र की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में एक बार फिर से ‘आंदोलन’वार देखने को मिला। चुनावी मौसम में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसी जोरदार बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर उतरे दोनों पक्षों के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी और कटाक्ष करते दिखे। गौरतलब हो कि ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ एक साथ प्रदर्शन कर रहे हों। इससे पहले सिंधुदुर्ग के मालवण स्थित राजकोट किले में छत्रपति महाराज की प्रतिमा गिरने के बाद कांग्रेस ने जोड़े मारो आंदोलन किया तो बीजेपी ने पलटवार करते राज्यव्यापी आंदोलन किया था।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण रद्द करने के संदर्भ में दिए गए बयान का निषेध व्यक्त करने के लिए बीजेपी के नेताओं ने राज्यव्यापी आंदोलन किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की मुंबई इकाई की ओर से घाटकोपर-पूर्व में रमाबाई आंबेडकर नगर स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष व विधायक आशीष शेलार के साथ-साथ राष्ट्रीय सचिव व विधायक पंकज मुंडे सहित बड़ी संख्या में दूसरे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर शेलार ने कहा कि महामानव, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने पूरे हिंदुस्तान को समानता, समान अवसर, समान न्याय के आधार पर निर्मित संविधान प्रदत्त हमारे अधिकार का आरक्षण खत्म कर दिया जाना चाहिए। ऐसा बयान राहुल गांधी ने विदेश में दिया। यह हिंदुस्तान के इतिहास का काला दिन है। आशीष ने चुनौती देते हुए कहा कि आपमें हिम्मत है तो आपको लोकसभा चुनाव से पहले आरक्षण हटाने से संबंधित बयान देना चाहिए था। भारत की जनता तुम्हें भगा देती। राहुल गांधी और कांग्रेस का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है और आनेवाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस को इसका जवाब जरूर देगी।
राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन में शिवसेना (शिंदे गुट) भी बीजेपी के साथ सड़क पर उतरा। विधान परिषद में बीजेपी गुट के नेता प्रवीण दरेकर की अगुवाई में चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन वि0रोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद राहुल शेवाले एवं राकांपा जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले भी मौजूद रहे। तो इसी तरह पुणे में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में पुणे कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र भाजपा ने दिखाया राहुल गांधी के खिलाफ गुस्सा, आरक्षण के बयान के खिलाफ प्रदर्शन
लोकसभा में विपक्ष के नेता राजीव गांधी को बीजेपी के एक पूर्व विधायक तरविंदरसिंह मारवा द्वारा कथित तौर पर धमकी दिए जाने के मामले में कांग्रेस की मुंबई प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वर्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि भाजपा के एक पूर्व विधायक ने राहुल गांधी को जान से मारने की खुली धमकी दी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप्पी साधे बैठे हैं। लेकिन कांग्रेस ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है। वर्षा ने आगे कहा कि बीजेपी नेता सत्ता की मस्ती में ऐसे धमकियां दे रहे हैं तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी और शाह को इस मामले में स्टैंड लेना चाहिए और धमकी देने वाले पूर्व बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवा को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड की बढ़ी मुसीबतें, 2018 के एक मामले में HC ने दिया सुनवाई का आदेश
राहुल गांधी के आरक्षण से संबंधित कथित बयान मामले में सफाई देते हुए वर्षा ने कहा कि गांधी ने आरक्षण पर जो कहा, उसे बीजेपी ने ठीक से नहीं सुना। दरअसल, राहुल गांधी हमेशा एससी, एसटी और पिछड़े समुदाय की वकालत करते रहे हैं। वह आरक्षण के समर्थक हैं, उनका रुख आरक्षण की सीमा 50 फीसदी तक बढ़ाने की है ताकि सभी को आरक्षण मिले। संसद में राहुल गांधी के भाषण में आरक्षण और पिछड़े, वंचित समूहों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। लेकिन बीजेपी ने किसी सबूत के बगैर ही फर्जी कहानी फैलाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी खुद ही आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी है। इस आंदोलन में वर्षा के साथ सचिन सावंत, प्रणील नायर, संदीप शुक्ला, युवराज मोहिते, सुरेशचंद्र राजहंस, अखिलेश यादव, कचरू यादव, महेंद्र मुणगेकर, मोहसिन हैदर, डाॅ। अजंता यादव सहित अन्य नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP में अंदरूनी कलह, किरीट सोमैया बोले- फडणवीस-बावनकुले से ज्यादा है अहमियत
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच वैचारिक लड़ाई चल रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की और देश को जोड़ने का काम किया। डरो नहीं, ऐसा संदेश दिया। देश जोड़ने का काम करनेवाली राहुल गांधी की छवि खराब करने, सांसदों का टिकट रद्द करने, सरकारी आवास छीनने, ईडी की जांच के झमेले में फंसाने के लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस, ‘इंडिया गठबंधन’ को समर्थन देकर बीजेपी को साफ जवाब दे दिया। अब समय आ गया है कि देश को बांटने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।