
अकोला पुलिस (सोर्स: नवभारत)
Akola Crime News In Hindi: अकोला शहर के उमरी परिसर में पुराने विवाद के चलते 20 वर्षीय युवक ओम राउत, निवासी बड़ी उमरी, पर प्राणघातक हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब ओम अपने मित्र के साथ दुपहिया वाहन से शिवमंदिर दर्शन के लिए जा रहा था।
रौनक मंगल कार्यालय, बड़ी उमरी के पास आरोपियों अंकुश पिंपलकर, रोशन होपल, गौरव काले और अनूप वाहुरवाघ (सभी निवासी बड़ी उमरी) ने ओम की गाड़ी रोककर एक वर्ष पूर्व हुई मारपीट का बदला लेने के इरादे से उस पर हमला किया। आरोप है कि अंकुश पिंपलकर ने लोहे की रॉड से ओम के सिर पर वार किया, जबकि गौरव काले ने पीछे से दो बार चाकू से हमला किया। अन्य आरोपियों ने भी लात-घूंसे मारकर ओम को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शिकायत दर्ज होने के बाद सिविल लाइन अकोला पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने स्थानीय अपराध शाखा, अकोला के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके तथा सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस निरीक्षक मालती कायटे को तत्काल पथक गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग पथकों ने कार्रवाई की। स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आरोपी गौरव काले (22) और अनूप वाहुरवाघ (21) को गिरफ्तार किया, जबकि सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपी अंकुश पिंपलकर (21) और रोशन होपल (23) को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े: अकोला: चुनाव जीतते ही बीजेपी पार्षद पर हमले के आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार, अकोट फैल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी के मार्गदर्शन में की गई। इसमें एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, सिविल लाइन की पुलिस निरीक्षक मालती कायटे, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, माजीद पठान, विष्णु बोडखे, दिनेश पवार सहित अनेक अधिकारी व जवान शामिल रहे।






