महाराष्ट्र में कोरोना का कहर (pic credit; social media)
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल सामने आए कुल मामलों की संख्या 1,967 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इन नए मामलों में से 24 मुंबई में, 11 पुणे शहर में, पांच ठाणे में, तीन पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे के पास), सांगली शहर, जिले के ग्रामीण हिस्सों, नागपुर शहर और पुणे जिले में दो-दो और नवी मुंबई टाउनशिप और रायगढ़ जिले में एक-एक मामला सामने आया.
इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को दो मौतें हुई हैं, जिससे इस वर्ष राज्य में कुल मृत्यु संख्या 27 हो गई है। मृतकों में से 26 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। एक जनवरी से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लिए 21,067 सैंपल की जांच की गई है। विभाग ने बताया कि मुंबई में जनवरी से अब तक कुल मरीजों की संख्या 829 हो गई है, जिनमें से सबसे अधिक 823 मामले अकेले मई में दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 269 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा कर्नाटक में 132 केस दर्ज किए गए। उसके अलावा गुजरात में 79 लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं। केरल में 54, मध्य प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 12, सिक्किम में 11, हरियाणा में 9, छत्तीसगढ़ में 8, राजस्थान में 7, असम में 6, बिहार में 5, मणिपुर में 3, ओडिशा-त्रिपुरा और गोवा में दो-दो, झारखंड और उत्तराखंड में एक-एक कोविड केस मिला। राजस्थान में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की संक्रमण के चलते मौत हुई, जबकि तमिलनाडु में 73 वर्षीय एक बुजुर्ग, जो पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे थे, उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोरोना को लेकर सभी राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट रहने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। इसके अलावा अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड रखने के लिए भी कहा गया है। डॉक्टरों से भी कोरोना जांच के लिए सैंपल और टेस्टिंग को लेकर भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।