(फाइल फोटो)
नंदुरबार : नंदुरबार शहर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के जगतापवाडी इलाके के द्वारका नगर में एक घर के निर्माण स्थल पर दो बच्चों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे वहां काम करने वाले एक मजदूर के थे, जो घर के निर्माण का कार्य कर रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटनाक्रम के अनुसार ये दोनों बच्चे मंगलवार की सुबह से लापता थे। बच्चों का कहीं पता न लगने के बाद उनके परिजनों ने पास के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर भर में बच्चों की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद आज बुधवार सुबह घर के निर्माण स्थल पर ही एक पानी के टैंक में दोनों बच्चों के शव उतराते मिले। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रावण दत्त एस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए नंदुरबार जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। घटना के बाद मृतक बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
बच्चों के परिजनों ने बताया कि बीते मंगलवार को दोपहर में जब बच्चे घर में नहीं मिले, तो उन्होंने आसपास के इलाके में उनकी तलाश शुरू की। जब बच्चों का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने नंदुरबार शहर पुलिस स्टेशन में बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद नंदुरबार शहर पुलिस स्टेशन और स्थानीय अपराध अन्वेषण शाखा के पुलिसकर्मियों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए बच्चों की तलाश शुरू की।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस ने बताया कि नंदुरबार शहर के द्वारका नगर इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों में शिरपुर तहसील के मजदूर काम कर रहे हैं। यहां चंद्रसिंह पावरा भी अपने परिवार के साथ रोजगार की तलाश में आया था। पावरा परिवार ने निर्माण स्थल के पास ही एक झोपड़ी बनाकर रहना शुरू किया था। पुलिस के मुताबिक संभवत: दोनों बच्चे राजेश्वरी और शंकर मंगलवार को ही खेलते समय पानी के टैंक में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।