मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Minister Varsha Gaikwad) ने कहा है कि बारहवीं कक्षा का केमिस्ट्री प्रश्न पत्र लीक नहीं (12th Chemistry Question Paper Not Leak) हुआ है। उन्होंने यह बात सोमवार को विधान परिषद में कही। बीजेपी (BJP) के विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे (Niranjan Davkhare) ने यह मुद्दा उठाया था। ऐसी रिपोर्ट थी कि शनिवार को मुंबई में हुई बारहवीं कक्षा का केमिस्ट्री का पेपर लीक हो गया था। इस मामले में विले पार्ले पुलिस (Vile Parle Police) ने एक प्राइवेट क्लास टीचर को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि विलेपार्ले के एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र बांटने के बाद एक छात्र के मोबाइल पर इसका कुछ हिस्सा व्हाट्सएप के जरिए मिला था । वर्षा ने साफ़ किया कि प्रश्न पत्र लीक होने की रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है। सुबह 10.20 बजे प्रश्नपत्र बांटे गए। देर से आई एक स्टूडेंट का फोन चेक करते हुए उसने बताया कि सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर उसके मोबाइल में प्रश्नपत्र का एक हिस्सा मिला था।
@msbshse pic.twitter.com/sQaXhUMq95 — Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) March 14, 2022
वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि प्रश्न पत्र 10 मिनट पहले वितरित किए जाते हैं। छात्र सुबह 10.30 बजे से पेपर लिखना शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वर्षा ने साफ़ किया कि इस मामले से छात्रों को किसी तरह की हानि नहीं होगी और उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है।
बारहवीं कक्षा के केमिस्ट्री प्रश्न पत्र के कुछ हिस्से को व्हाट्स अप के जरिए तीन छात्रों को शेयर करने के मामले में पुलिस ने प्राइवेट क्लास चलाने वाले शिक्षक मुकेश यादव को अरेस्ट किया है। पुलिस इस मामले में तीनों छात्रों से भी पूछताछ की है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस पूरे मामले का मास्टर माइंड कौन है। आखिर शिक्षक मुकेश यादव को प्रश्न पत्र के कुछ हिस्से की जानकारी कहां से मिली और यह कितने छात्रों तक पहुंचाया गया।