कारंजा विधानसभा सीट (सौ.डिजाइन फोटो)
Karanja Assembly constituency:महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को हो गया है तो वहीं 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराए जाने वाले है। जैसे ही चुनाव की तारीखों का एलान हुआ वेसै ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कद्दावर नेता आने वाले दिन में सक्रिय रूप से रैलियां कर जनता के बीच पहुंचेंगे। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की पहुंच हर विधानसभा सीट पर रहेगी। आज हम अपने चुनावी विश्लेषण में कारंजा विधानसभा क्षेत्र की बात कर रहे है।
यहां पर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव दीवाली के बाद आयोजित किए जाने वाले है। यह एक चरण में 20 नवंबर को आयोजित होंगे तो वहीं पर मतदान 288 सीटों पर होने वाला है। इसके साथ ही मतदान के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी। इसके लिए महाराष्ट्र में चुनाव की तैयारियों का दौर शुरु हो गया है।
कारंजा विधानसभा सीट की बात की जाए तो, महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक सीट हैं जो निर्वाचन क्रमांक 35 के अंतर्गत आता है। कारंजा, यह यवतमाल-वाशिम (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का एक हिस्सा है, जिसमें यवतमाल जिले के साथ-साथ पांच अन्य विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं। वाशिम (एससी), रालेगांव (एसटी), यवतमाल (एसटी), दिग्रास और पुसाद। बता दें कि, इसकी जानकारी संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश, 2008 के तहत दी गई है।
ये भी पढ़ें- वाशिम विधानसभा क्षेत्र: बाघों के घर में किसकी होगी तेज दहाड़, जानें वाशिम में अब तक का राजनीतिक दांवपेंच
यहां पर कारंजा की विधानसभा सीट पर कौन कब रहा विधायक जानिए
1978- अरविंद देशमुख (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक)
1980 -रामकृष्ण राठी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1985 -अनंतराव देशमुख
1990- गुलाबराव गावंडे शिव सेना
1995- बाबासाहेब ढाबेकर स्वतंत्र राजनीतिज्ञ
1999- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2004 -राजेंद्र पाटनी शिव सेना
2009 -प्रकाश डहाके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
2014- राजेंद्र पाटनी भारतीय जनता पार्टी
यहां पर कारंजा की विधानसभा सीट पर 2024 के चुनाव से पहले 2019 में चुनाव आयोजित किए गए थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता डॉ. राजेंद्र पटनी ने 73,205 वोट दर्ज कर जीत हासिल की थी जहां पर उन्होंने एनसीपी के प्रकाश दहके को हराया था। जिन्हें 50,481 वोट मिले थे। लेकिन भाजपा को 23 फरवरी 2024 को झटका लगा कारंजा सीट पर विधायक का ओहदा संभाल रहे विधायक राजेंद्र पाटनी का निधन हो गया इसके साथ ही अब इस सीट पर किसी प्रकार के नए चेहरे की जानकारी नहीं मिली है। 2019 के चुनाव के मुताबिक, बीएसपी के मोहम्मद युसुफ पंजानी को 41,907 वोट वोट शेयर 22.49% मिले थे इसके अलावा डॉ. राम शेषराव चव्हाण जो वंचित बहुजन अघाड़ी दल से खड़े थे इन्हें 12,493 वोट वोट मिले है।
यहां पर कारंजा की विधानसभा सीट पर जातिगत समीकरण देखने के लिए मिल रहे हैं इसका उदाहरण इस सीट पर मुस्लिम औऱ अनुसूचित जाति के मतदाताओं का प्रतिशत ज्यादा है। चुनाव की बेला में सभी राजनीतिक दलों की नजर जातिगत पहलुओं को उठाने पर हो सकती है। इधर भाजपा इस सीट के लिए किसी बड़े नेता का मैदान में उतारेगी।