स्कूल परिसर में जुटे छात्र और पैरेंट्स।
MP School Controversy News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक सरकारी स्कूल में छात्रों से इस्लामिक नारे लगवाए जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। अरी पुलिस स्टेशन इलाके के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थयों ने इल्जाम लगाया कि 1 दिसंबर को गीता जयंती समारोह के दौरान योग के बाद उनसे 16 बार अल्लाह हू अकबर का नारा लगवाया गया।
छात्राओं का आरोप है कि स्कूल की एक्टिंग प्रिंसिपल प्रतीक्षा मानगढ़ ने उन पर नारा लगाने का दबाव डाला। जब छात्र अपने घर लौटे तो उन्होंने परिवार वालों को पूरी घटना बताई। यह मामला तेजी से फैला और 3 दिसंबर को बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पेरेंट्स और हिंदू संगठनों के सदस्य स्कूल में जमा हो गए। उन सभी स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रिंसिपल को तत्काल हटाने और सस्पेंड करने की मांग की। पूरे मामले को बढ़ता देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को शांत करने की कोशिश की।
कुछ देर बाद डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर एसएस कुमरे स्कूल पहुंचे। उन्हें भी लोगों के गुस्से वाले विरोध का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने फौरन प्रिंसिपल प्रतीक्षा मानगढ़ को स्कूल से हटाने और डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के ऑफिस में अटैच करने का ऑर्डर जारी कर दिया। इसके अतिरिक्त सीनियर टीचर धर्मेंद्र कुमार पटले को नया एक्टिंग प्रिंसिपल बनाया गया। ऑर्डर जारी होते विरोध शांत हो गया।
हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ फोरम के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मामले को बहुत गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच वाले लोग एजुकेशन सिस्टम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रिंसिपल को हटाने और उनके बैकग्राउंड और संभावित एक्सट्रीमिस्ट कनेक्शन की जांच की मांग की। यह भी कहा कि आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘नारे नहीं लगाओ तो उचित रहेगा’, शोक संदेश से पहले सांसदों पर भड़के ओम बिरला, सदन में पसरा सन्नाटा
प्रिंसिपल ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। यह सर्वधर्म सद्भाव के इरादे से नारा लगवाया गया था। हालांकि, उन्होंने सबसे माफी मांगी। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी