कॉन्सेप्ट फोटो
भोपाल: रेलवे रिजर्वेशन टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक संदेश छापा गया है। अब इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने कहा कि सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है। वहीं इस पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रेलवे टिकट पर ऑपरेशन-सिंदूर का प्रचार करने पर भाजपा पर हमला बोला हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि “सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है” केंद्र सरकार कितनी विज्ञापनजीवी हो चुकी है, इसका ताज़ा उदाहरण देखिए — रेलवे टिकट पर “ऑपरेशन सिंदूर” का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि अब तक तो केवल मध्यप्रदेश के भाजपा नेता ही सेना का अपमान कर रहे थे, अब तो खुद प्रधानमंत्री भी उसी कतार में शामिल हो गए हैं। सोचिए…
• रेल के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों की तस्वीरें हटाकर अपना चेहरा चमकाना।
• COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट से वैज्ञानिकों की मेहनत गायब कर, अपना चेहरा छपवाना।
• पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम पर वोट मांगना।
• बालाकोट एयर स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाना।
• सरकारी पेट्रोल पंपों पर भी अपनी तस्वीरें लगवाना।
उन्होंने आगे लिखा वाकई, आपदा को अवसर में बदलने की कला अगर किसी को सीखनी है, तो भाजपा से सीखे!
MP डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- बलिदान नहीं, बीजेपी में मुखबिरी का खून
उमंग सिंघार की आपत्ति पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पार्टी ने इस सैन्य अभियान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है। कांग्रेस कार्य समिति ने भी एकमत से इस ऑपरेशन को समर्थन दिया है। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेताओं ने अभियान के नाम को लेकर सवाल उठाए हैं।