मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में CM के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में उस वक्त सियासी पारा चढ़ गया जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सीएम के आगमन से पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से दूर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी बहस और झड़प हो गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस घटनाक्रम से इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया।
इस हंगामे के बीच बैतूल जिले में स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। आयोजन में जिले भर से बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और कार्यक्रम स्थल पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। विरोध को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम से दूर रखा।
कार्यक्रम स्थल पर विवाद, कांग्रेसियों की एंट्री बैन
बैतूल जिले के सलैया गांव के पास जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर विरोध जताया, पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने से रोक दिया। कांग्रेस नेता सीएम से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे और इसके लिए वे काले गमछे व दुपट्टे पहनकर पहुंचे थे। पुलिस की रोक के बाद स्थिति बिगड़ गई और बहस झड़प में बदल गई। इसे देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विरोध कर रहे 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
विकास कार्यों की सौगात, प्रशासन रहा सतर्क
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सारणी और बैतूल जिले में स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन आयोजित हुआ, जहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया गया। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था। भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी।