
सोर्स - फ्रीपिक
Madhya Pradesh Girl Murdered in Broad Daylight: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने दिनदहाड़े सड़क पर एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के दौरान लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी युवती की मदद नहीं की। वीडियो बनाते रहे लोग इस अमानवीयता की मिसाल बन गए।
बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को यह दर्दनाक घटना हुई। आमगांव रोड पर रहने वाली युवती शीतल पर आरोपी रोशन, जो मोतीनाला गांव का रहने वाला है ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पहले शीतल से बहस की और फिर अचानक जेब से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया। शीतल मौके पर ही गिर पड़ी और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने मृतका के दुपट्टे से अपने खून से सने हाथ पोंछे और उसका सिर गोद में रखकर बेसुध हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया, लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना है कि वह पिछले पांच साल से युवती के साथ था, लेकिन उसे धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसने हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: नागपुर में बढ़ता ड्रग्स नेटवर्क! मानकापुर में MD डीलिंग का पर्दाफाश, पुलिस ने पकड़े 3 पेडलर्स
यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं बल्कि समाज के संवेदनहीन होते रवैये को भी दिखाती है। भीड़ के बीच हुई इस निर्मम वारदात में किसी ने भी युवती की जान बचाने की कोशिश नहीं की। लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे और एक मासूम की जिंदगी पलभर में खत्म हो गई।
बालाघाट की यह घटना पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली है। यह सवाल उठाती है कि आखिर हमारी संवेदनाएं कहां खो गईं? पुलिस ने भले ही आरोपी को पकड़ लिया हो, लेकिन समाज को भी अपने रवैये पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है।






