घर को चोरों से बचाने के 5 टिप्स,(सौ.सोशल मीडिया)
Protect Home from Thieves Tips: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते बुधवार देर रात हुए हमले की वजह से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे मुंबई में दहशत का माहौल है। यह घटना उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आया होगा कि आखिरकार इतने बड़े सेलिब्रिटी के घर में चोर कैसे घुस गए? यह जांच का विषय है पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है।
आपको बता दें, जब हाईफाई सोसाइटी में रहने वाले इतने बड़े सेलिब्रिटी का घर चोरों से सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी का क्या होगा।
एक रिसर्च बताती है कि भारत में हर तीन मिनट पर एक चोरी, डकैती या सेंधमारी होती है। ऐसे में अगर आप घर पर अकेले रहते हैं, या आपका घर सुनसान एरिया में है या फिर आप घर से अक्सर बाहर रहते हैं, तो अपने घर को चोरों से बचाने के लिए 5 सेफ्टी टिप्स जरूर अपनाने चाहिए। जिससे घर को चोरी से बचाया जा सके। आइए जानते हैं इन स्मार्ट गैजेट्स के बारे में-
घर को चोरों से बचाने के 5 टिप्स
स्मार्ट डोरबेल कैमरा
एक्सपर्ट्स के अनुसार, घर को चोरों से बचाने के लिए स्मार्ट डोरबेल कैमरा दरवाजे पर आने वाले विजिटर से कम्युनिकेट करने में मदद करता है। इसकी मदद से आप दरवाजे पर आने वाले किसी अंजान शख्स की पहचान कर सकते हैं।
इस डोरबेल कैमरा की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये मोशन डिटेक्शन और नाइट विजन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं और आपके दरवाजों की 24 X 7 सुरक्षा कर सकते हैं।
CCTV कैमरा लगवाएं
घर की सुरक्षा करने के लिए सीसीटीवी कैमरे तीसरी आंख का काम करते हैं। इनकी मदद से आप देख और सुन सकते हैं कि घर के अंदर और बाहर क्या चल रहा हैं। आजकल सीसीटीवी कैमरे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से भी कनेक्ट हो जा रहे हैं।
स्मार्ट लॉक
घर की सुरक्षा करने के लिए स्मार्ट लॉक भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दें, स्मार्ट लॉक आपके दरवाजों पर एक और लेयर की सिक्योरिटी बढ़ा देते हैं। इन लॉक को खोलना आसान नहीं होता है। इसके लिए पिन या बायोमैट्रिक पासवर्ड की जरूरत होती है, जिसकी वजह से आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
मोशन सेंसर लाइट
घर की सुरक्षा करने के लिए मोशन सेंसर लाइट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। मोशन सेंसर लाइट के जरिए घर में आने वाले किसी भी शख्स के आते ही अपने आप ऑन हो जाता है। ऐसे में अगर कोई भी आपके घर के पास से गुजरेगा, ये लाइट ऑन हो जाएंगे और आप समझ जाएंगे कि कोई आपके घर के आसपास है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
स्मार्ट विंडो या डोर सेंसर
दरवाजों के अलावा चोर खिड़कियों से भी घर में घुसने की कोशिश करते हैं। इसके लिए आप अपने घर में स्मार्ट विंडो सेंसर लगा सकते हैं। ऐसा करने से जैसे ही कोई आपके खिड़की या दरवाजे को खोलने की कोशिश करेगा, यह सेंसर अलर्ट कर देगा।