गर्मी में इन हेयरस्टाइल से बने कूल (डिजाइन फोटो)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, गर्मी के सीजन ( Summer Season) की शुरुआत हो गई है इस सीजन में हॉलीडे होने से हर कोई घूमने का प्लान करता है वहीं प्लान ना भी हो तो संडे वीकेंड (Sunday Weekend) में नए लुक को ट्राई तो करते ही है। ऐसे में अगर आप भी संडे वीकेंड में कहीं फंकी से बनकर घूमने जाने के लिए सोच रहे है तो कपड़ों के अलावा आपको कई तरह की हेयरस्टाइल्स (Summer Hairstyle) ट्राई करना चाहिए। नई हेयरस्टाइल्स से आपका लुक बेहद ही कुल और बिंदास नजर आएगा।
गर्मी के सीजन में अगर आप कपड़ों के साथ स्टाइल करना पसंद करती है तो आप हेयर के साथ भी स्टाइल कर सकती है। गर्मियों में धूप औऱ गर्मी की वजह से पसीने की शिकायत हो जाती है जिससे बाल चिपचिपे भी हो सकते है इसके लिए खुले में बाल रखना सही नहीं होता है। इससे बचने के लिए कई लड़कियां अपने बालों को छोटे रखना ही पसंद करती है। वहीं पर लुक को बदलने के लिए यूनिक बनाने के लिए नई-नई हेयरस्टाइल्स भी ट्राई करती है। समर में आपको कुल बनाने के लिए हम कुछ खास हेयरस्टाइल के प्रकार लेकर आए है जिसे आसान तरीकों से अपनाकर आप निखर सकते है।
1- हाई बन (High Bun)
गर्मी के सीजन में हर कोई अपने बालों को जूड़े यानि बन में समेटकर रखना पसंद करते है। ऐसे करने से बालों को धूल और पसीने से कम ही नुकसान होता है। इस हेयरस्टाइल को घूमने के समय ही नहीं आप पार्टी और ऑफिस जाने के लिए भी स्टाइल कर सकती है। इसे बनाना बेहद ही आसान है आइए जानते है कैसे बनाएं..
हाई बन ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
बन बनाने का तरीका
2- मैसी लो बन (Messy Low Bun)
हाई बन बालों में स्टाइल करने से हर किसी को सिरदर्द की समस्या हो जाती है क्योंकि बन की टाइटनेस परेशान करती है। इसके लिए समर सीजन में आप हाई बन की जगह मेस्सी लो बन आप बना सकते है। यह सबसे बेस्ट हेयरस्टाइल में से एक होता है। इसे बनाने के लिए ये आसान तरीका अपना सकते है।
मैसी लो बन ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
बनाने का तरीका
3-हाई लेयर्ड ब्रेड (High Layered Bread)
गर्मी ही नहीं हाई लेयर्ड ब्रेड हर सीजन के लिए खास होती है। इसे बालों में बनाने से आपका लुक बदल जाता है। इस हेयरस्टाइल को आप साड़ी, जींस या वेस्टर्न ड्रेस के साथ के साथ स्टाइल कर सकती है यह हर किसी कपड़ों के स्टाइल पर सूट कर जाती है। इस हेयरस्टाइल में लेयर्ड होती है जो देखने पर काफी सुंदर लगती है।
हाई लेयर्ड ब्रेड स्टाइल (सोशल मीडिया)
बनाने का तरीका
4- हाई पोनीटेल (high ponytail)
पार्टी हो या फिर ऑफिस जाने के लिए सिंपल लुक के लिए हर कोई कपड़ों के साथ साधारण हेयरस्टाइल अपनाना पसंद करते है। ऐसे में अगर आप हाई पोनीटेल की स्टाइल करती है तो आपको पसंद आएगा वहीं पर यह स्टाइल हर किसी मौके पर बड़े ही ट्रेंड करती है। इसे बनाने के लिए आपको आसान तरीका अपनाना चाहिए जो इस प्रकार हैं..
हाई पोनीटेल स्टाइल (सोशल मीडिया)
बनाने का तरीका