सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम: सर्दियां (Winter Season) दस्तक देने ही वाले है। ऐसे में कई लोग बदलते मौसम के चलते बीमार हो जाते हैं और immunity भी कमजोर हो जाती है। ऐसे मौसम में गर्म पेय पदार्थ पीने से शरीर को काफी राहत मिलती है और बेहतर भी महसूस होता है। ऐसे कई लोग हैं जो इस मौसम में सूप (Soup) पीना पसंद करते हैं। सब्जियों से बना सूप शरीर के लिए काफी सेहतमंद भी होता है। साथ ही इस मौसम में होने वाली खराश में भी राहत पहुंचाता है। तो क्यों न आप इस बार सर्दियों में टमाटर का सूप बनाना सीख लें। आइए जानें इसकी आसान सी रेसिपी
टमाटर- 4
काली मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून
चीनी- 1/2 टीस्पून
मक्खन (बटर)- 1 टेबलस्पून
ब्रेड क्यूब्स- 4 से 5
नमक स्वादानुसार