-सीमा कुमारी
ज्योतिष एवं धार्मिक दृष्टि से”मासिक दुर्गाष्टमी’ (Masik Durga Ashtami) का विशेष महत्व बताया गया है। इस साल माघ माह की ‘मासिक दुर्गाष्टमी’ 8 फरवरी, मंगलवार को है। ‘मासिक दुर्गाष्टमी’ (Masik Durga Ashtami) हर महीने की शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ये पावन तिथि मां दुर्गा को समर्पित है।
इस दिन ‘मां दुर्गा’ की पूजा-पाठ के साथ व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि, इस दिन श्रद्धापूर्वक मां दुर्गा का पूजन करने से भक्तों के सभी कष्ट पल भर में दूर हो जाते है। आइए जानें ‘मासिक दुर्गाष्टमी’ की पूजन का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि और इसकी महिमा-
मंगलवार, 8 फरवरी 2022
माघ, शुक्ल अष्टमी
08 फरवरी 2022 पूर्वाह्न 06:15 बजे – 09 फरवरी 2022 पूर्वाह्न 08:30 बजे
हर माह में दो अष्टमी पड़ती है। लेकिन शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दुर्गाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि के अलावा,’मां दुर्गा’को प्रसन्न करने के लिए मासिक दुर्गाष्टमी भी बहुत खास मानी जाती है। मान्यता है कि, इस दिन विधि-विधान से मां दुर्गा का पूजन, व्रत और उपासना करने से जीवन की समस्त समस्याएं खुद ही समाप्त हो जाती है। साथ ही, हर बाधा से मुक्ति मिलती है। कहते हैं कि, मां दुर्गा अपने भक्तों की हर मुसीबत से रक्षा करती है।