टैनिंग हटाने के ये नेचुरल उपाय जानिए (सौ.सोशल मीडिया)
Skin Care: गर्मियां दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इस मौसम में चिलतिलाती धूप से टैनिंग की समस्या भी खूब होने लगती है। यदि आप इस मौसम की धूप में थोड़ी देर भी बिना किसी शेड के खड़े हो जाएं, तो त्वचा काली पड़ने लगती है। इसलिए शरीर को पूरी तरह से कवर करके घर से बाहर निकलने की सलाह भी दी जाती है।
वैसे तो, टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए मार्केट में कई बड़े-बड़े ब्रांड के सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई इसे ले नहीं पाता है। कई लोग इसे फिजूल खर्ची मानकर भी नहीं खरीदते हैं। ऐसे में सन टैन को हटाने के लिए हम आपको ऐसे उपाय बता रहे उपाय हैं, जिसकी मदद से आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते है। आइए जानते है इन घरेलू उपाय के बारे में-
टैनिंग हटाने के ये नेचुरल उपाय जानिए :
दही और हल्दी का करे इस्तेमाल
सन डैमेज को कम करने और त्वचा को निखारने के लिए दही और हल्दी का फेसपैक बड़ा कारगर नुस्खा है। इसके लिए ठंडा दही लें और उसमें आधा चम्मच से थोड़ा कम हल्दी पाउडर डाल लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं। इससे आपको टैनिंग हटाने में मदद मिल सकती है।
आलू का करें इस्तेमाल
आपको बता दें, आलू त्वचा से सन टैन हटाने का एक प्रभावी घरेलू उपचार माना जाता है। दरअसल, इसमें कैटेकोलेस नाम के एंजाइम मौजूद होता है, जो त्वचा की टोन को ब्राइट बनाने में मदद करता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसे किसी भी चीज के साथ मिलाने की जरूरत नहीं है।
टैनिंग को दूर करने के लिए बस तीन कच्चे आलूओं का पेस्ट तैयार करें, और धूप से काली हुई त्वचा पर लगा लें।आप आलू को आधा काटकर भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
कच्चा दूध का करें इस्तेमाल
टैनिंग को हटाने के लिए कच्चा दूध का इस्तेमाल भी बड़ा असरदार नुस्खा में से एक हैं। बता दें, कच्चा दूध एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम करता है। इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि आप इसे रोजाना सुबह-शाम चेहरे पर लगा सकते हैं। कच्चे दूध को सादा ही रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर धोकर हटा लें। इससे टैनिंग वाली डेड स्किन खुद ही हटकर निकलने लगेगी और त्वचा बेदाग और खूबसूरत देखने लगने लगेंगे।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
खीरे का रस करें इस्तेमाल
टैनिंग को हटाने के लिए खीरे का भी इस्तेमाल बड़ा असरदार नुस्खा हैं। शाम के समय घर लौटकर चेहरे पर खीरे का रस लगा सकते हैं। खीरे के रस से स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं। इससे चेहरे की त्वचा निखरती है और चमकदार नजर आती हैं। आपको बता दें, टैनिंग कम करने में यह नुस्खा कमाल का साबित होता हैं। खीरे के रस से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हटकर निकल जाती हैं।