काले, घने, लंबे और खूबसूरत बालों के लिए 'मीठा नीम' के पत्तों से बेहतर कोई नहीं, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
आजकल गलत खानपान और बिगड़ती लाइफ स्टाइल की वजह से बाल झड़ने की समस्या आजकल आम हो गई है। जैसे- बालों का टूटना, झड़ना, सफेद होना, ड्रैंडफ जैसी समस्याओं से बड़ी संख्या में लोग जूझ रहे हैं। इससे बचने के लिए लोग अलग-अलग समाधान खोज रहे हैं।
ऐसे में औषधीय गुणों से भरपूर मीठा नीम यानी करी पत्ता काफी कारगर साबित हो सकता हैं। करी पत्ते में कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों की समस्याओं को दूर करने और बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि मीठा नीम बालों के लिए कितना फायदेमंद है-
बालों को बनाए मजबूत
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, करी पत्ते के इस्तेमाल से बाल मजबूत एवं घना होती हैं, इसमें में अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने और बालों के टूटने की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
बालों को सफेद होने से रोके
करी पत्ते में मेलेनिन नामक तत्व होती है, आपको बता दें कि मेलेनिन (Melanin) की कमी की वजह से ही हमारे बाल सफेद होने लगते हैं। अगर आप आप बालों के लिए करी पत्ते का उपयोग करते हैं, तो आपके बाल जल्दी सफेद नहीं होंगे। जो बालों का प्राकृतिक रंग बनाए रखने में मदद करता है। यह बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में सहायक है। आप करी पत्ते के पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगा सकते हैं।
डैंड्रफ से निजात दिलाता
करी पत्ते में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प साफ रहता है और बालों की जड़ों में जमा गंदगी हट जाती है, जिससे खुजली और अन्य समस्याओं से राहत मिलती है।
प्राकृतिक कंडीशनर
आपको बता दें, करी पत्ते प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। करी पत्ते के पेस्ट या तेल बालों के लिए एक अच्छा प्राकृतिक कंडीशनर हो सकता है। यह बालों को नमी प्रदान करता है और उन्हें उलझने से भी बचाता है।
इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और सिल्की बनते हैं। आप करी पत्तों का हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए करी पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक रहने दें और फिर शैंपू कर लें। इससे बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं।