चिलगोजा पोषक तत्वों से भरपूर(सौ.सोशल मीडिया)
Chilgoza For Bones: सर्दियों का मौसम अभी चल रहा है। इस मौसम में अधिकतर लोग हड्डियों और जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं। खासकर गठिया और गाउट के मरीजों को इस मौसम में ज्यादा दर्द, सूजन और अकड़न का सामना करना पड़ता है।
ठंड के कारण जोड़ों के आसपास मौजूद तरल पदार्थ गाढ़ा हो जाता है और ब्लड सर्कुलेशन धीमा पड़ जाता है, जिससे दर्द और जकड़न बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपकी हड्डियाँ कमजोर हैं या जोड़ों में अक्सर दर्द रहता है, तो चिलगोजा को अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
आयुर्वेद में चिलगोजा को ताकत बढ़ाने वाला और शरीर को ऊर्जा देने वाला खास ड्राई फ्रूट माना गया है। यह स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है और सही तरीके से सेवन करने पर हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
चिलगोजा में पाए जाने वाले पोषक तत्व चिलगोजा कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स का पावरहाउस है, जिनमें शामिल हैं:
ओमेगा-3 फैटी एसिड
हेल्दी फैट
प्रोटीन और फाइबर
विटामिन E, K और B-कॉम्प्लेक्स
जिंक, मैग्नीशियम, आयरन
कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैंगनीज
एंटीऑक्सीडेंट्स
ये सभी तत्व मिलकर शरीर को ऊर्जा देने के साथ हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करते हैं।
चिलगोजा में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस हड्डियों की मजबूती बनाए रखने में मदद करते हैं और बोन डेंसिटी को सपोर्ट करते हैं।
इसमें पाए जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों की सूजन और दर्द को कम करने में सहायक होते हैं।
चिलगोजा तासीर में गर्म माना जाता है, इसलिए सर्दियों में इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करता है।
यह ड्राई फ्रूट शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देता है, जिससे ठंड के मौसम में सुस्ती और थकान दूर रहती है।
चिलगोजा में मौजूद विटामिन E और जिंक त्वचा को स्वस्थ रखने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
4–5 चिलगोजा रातभर पानी में भिगो दें। सुबह खाली पेट छिलका उतारकर खाएं। इससे पोषक तत्व बेहतर तरीके से शरीर में अवशोषित होते हैं।
गुनगुने दूध में 2–3 चिलगोजा डालकर पीना हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।
चिलगोजा पीसकर आधा चम्मच पाउडर शहद के साथ लिया जा सकता है, यह तरीका कमजोरी दूर करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें-सुबह-सुबह गलती से भी न करें ये काम, वरना हेल्थ का हो जाएगा बुरा हाल!
एक दिन में 4–6 चिलगोजा खाना पर्याप्त होता है। ज्यादा मात्रा में सेवन करने से कैलोरी बढ़ सकती है, इसलिए सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें।