गणतंत्र दिवस के लिए ट्रेंडी आउटफिट में तैयार महिला (सौ. एआई)
Republic Day Styling Ideas: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना अब एक नया ट्रेंड बन गया है। अगर आप भी इस साल ऑफिस या हाउसिंग सोसायटी के सेलिब्रेशन के लिए कपड़ों को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये 4 शानदार आउटफिट विकल्प आपको भीड़ से अलग और खास दिखाएंगे।
गणतंत्र दिवस का अवसर न केवल राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है बल्कि यह अपनी सांस्कृतिक पहचान और स्टाइल को प्रदर्शित करने का भी दिन है। इस खास मौके पर केसरिया, सफेद और हरे रंग के कॉम्बिनेशन को कैरी करना अब फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। सेलिब्रिटी स्टाइल से लेकर सिंपल एथनिक लुक तक इन दिनों तिरंगा थीम वाले परिधानों की काफी धूम है।
अगर आप सादगी और एलिगेंस चाहती हैं, तो सफेद चिकनकारी कुर्ता या अनारकली सूट सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसे आप केसरिया या हरे रंग के लहरिया दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं। यह लुक न केवल आंखों को सुकून देता है बल्कि हर उम्र की महिलाओं पर जचता है। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
गणतंत्र दिवस पर साड़ी पहनना सबसे क्लासिक माना जाता है। आप सफेद साड़ी चुन सकती हैं जिसका बॉर्डर केसरिया और हरा हो। इसके अलावा आजकल शिफॉन और जॉर्जेट में तिरंगा शेड वाली साड़ियां भी काफी चलन में हैं। इसे आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनकर एक मॉडर्न टच दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- दही-चूड़ा के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी मकर संक्रांति, जानें बिहार की इस परंपरा के पीछे का इतिहास
अगर आप ट्रेडिशनल से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो सफेद शर्ट के साथ केसरिया या हरे रंग की लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके ऊपर एक एथनिक जैकेट या स्टोल लेने से आपको एक सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड लुक मिलेगा। यह स्टाइल युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है।
आजकल को-ऑर्ड सेट्स का जमाना है। गणतंत्र दिवस के लिए आप सफेद को-ऑर्ड सेट के साथ छोटे तिरंगे ब्रोच या ईयररिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लुक ऑफिस इवेंट्स के लिए काफी प्रोफेशनल और ट्रेंडी लगता है।
अपने लुक को पूरा करने के लिए तिरंगा चूड़ियां, छोटे स्टड ईयररिंग्स और एक छोटी बिंदी का उपयोग करें। मेकअप को न्यूट्रल रखें और होंठों पर हल्के शेड का इस्तेमाल करें ताकि आपका आउटफिट और तिरंगे के रंग उभर कर सामने आएं।