नेचुरल फेसपैक (सौ. सोशल मीडिया)
Face Pack For Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार आने में जहां पर कुछ दिन ही शेष बचे है वहीं पर इस त्योहार को लेकर मार्केट में अलग ही रौनक नजर आ रही है। रक्षाबंधन में बहनें अपने भाई को रक्षासूत्र बांधकर उसके जीवन की मंगल कामना करती है। रक्षाबंधन पर महिलाओं को सुंदर दिखना भी पसंद होता है। इसके लिए आउटफिट की तैयारी तो लगभग सभी लोग कर ही लेते है लेकिन चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए पीछे नहीं रह सकते है।
आज हम आपको चेहरे की सुंदर बढ़ाने के लिए होममेड फेसपैक को घर पर बनाने की जानकारी दे रहे है। रक्षाबंधन से पहले आप घर में आसान विधि के साथ यह फेसपैक तैयार कर सकते है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
इस खास तरह के फेसपैक की बात की जाए तो, पुराने समय यह बेसन का फेसपैक महिलाएं घर में बनाकर इस्तेमाल कर रही है। इस फेसपैक को बनाने के लिए सभी सामग्रियां घर में मिल जाती है तो वहीं पर चेहरे को निखारने के लिए राखी से पहले इस पैक को तैयार कर सकते है।
यहां पर फेसपैक बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है…
1 बड़ा चम्मच बेसन
1/4 छोटा चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच दही
इस नेचुरल फैसपैक बनाने के लिए आप सबसे पहले तो एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेसन ले लें। अब इस बेसन में चुटकीभर हल्दी मिक्स करें। इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद थोड़ा-थोड़ा करके दही मिक्स करें। ध्यान रखें दही सिर्फ इतना ही हो, जिससे हल्दी और बेसन का गाढ़ा पेस्ट बन के तैयार हो जाए। यहां पर आपको पेस्ट बनाने के दौरान ध्यान देना चाहिए कि, यह गाढ़ा या पतला ज्यादा ना रहें।
यहां पर आप चेहरे पर आसान तरीके से फेसपैक को लगा सकते है। सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। गंदे चेहरे पर फेसपैक इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं है।चेहरा धोने के बाद इस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। अब इसे कम से कम बीस मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को हल्का गीला करें और मसाज करते हुए फेस पैक को साफ कर लें। यह आसानी से साफ हो जाता है। याद रखें कि, अगर आप हल्दी ज्यादा डालेंगी तो आपका चेहरा पीला पड़ सकता है। वहीं पर हल्दी औऱ दही से एलर्जी वाले को इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें- भारत के हर कोने में अलग-अलग रूपों में सजता है राखी का त्योहार, जानिए खास परंपराएं
यहां पर चेहरे पर इस तरह का नेचुरल फेसपैक लगाने के कई फायदे होते है। इस फेसपैक को लगाने से त्वचा की सफाई गहराई से होती है। इसके अलावा फेसपैक को लगाने से स्किन की टैनिंग कम होती है औऱ आपका चेहरा निखरने लगता है। चेहरे की गंदगी और ऑयल को हटाने का काम करता है।