File Photo
सीमा कुमारी
चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए वैसे तो बाजार में कई अलग-अलग प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन, इनमें केमिकल होने के साथ ये महंगे भी होते हैं। ऐसे में आप चेहरे का खोया निखार वापस पाने के लिए अपने रसोई में मौजूद सब्जियों को इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, कई सब्जियां एंटी-ऑक्सीडेंट व एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है। ऐसे में इससे तैयार फेसपैक लगाने से आप स्किन को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानें इन घरेलू फेसपैक को बनाने व लगाने की विधि :
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पत्ता गोभी फेस पैक (Cabbage face pack) को पीसकर पेस्ट बनाएं। अब एक कटोरी में 1 चम्मच पत्ता गोभी का पेस्ट और जरूरत अनुसार ग्रीन टी मिलाएं। तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इस फेसपैक को लगाने से ढीली पड़ी स्किन पर कसाव आने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, दाग, धब्बे आदि दूर होकर स्किन जवां और फ्रेश नजर आएगी।
इसके लिए गाजर को मिक्सी में पीस लें। अब एक कटोरी में 1-1 चम्मच गाजर का पेस्ट और शहद मिलाएं। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर गाजर फेसपैक लगाने से डेड स्किन सेल्स साफ होंगे। इससे चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, सनटैन की समस्या दूर होगी। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, जवां व खिला-खिला नजर आएगा।
इसके लिए पालक को धोकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनाएं। अब एक कटोरी में 1-1 चम्मच पालक का पेस्ट और शहद मिलाएं। फिर इसमें 1/2-1/2 चम्मच जैतून तेल और नींबू का रस मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं। बाद में चेहरा धोकर क्रीम लगा लें। इसे लगाने से स्किन गहराई से साफ होकर निखरी, मुलायम और जवां नजर आएगी।