फ्रेंडशिप डे (सौ.सोशल मीडिया)
Friendship Day Wishes for Wife: दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्तों में से एक दोस्ती का रिश्ता। जो इस बार 3 अगस्त को मनाया जाएगा। दोस्ती का रिश्ता वो बंधन है, जो खून से नहीं, बल्कि प्यार, विश्वास और साथ से बनता है।
अगर बात पत्नी की करें तो ,पत्नी किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय होता है। एक इंसान तभी मुकम्मल होता है जब उसके साथ उसे ढेर सारा प्यार करने वाली पत्नी हो। पत्नियां अपनी खुशी को दरकिनार कर हमारे लिए हर वो काम करती हैं जिससे हमें खुशी मिले।
पत्नी का प्रोत्साहन और प्रेरणा जीवन के हर पहलू में महत्व रखता है। वह अपने साथी को आगे बढ़ने, नए लक्ष्यों को पाने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती है। जीवन के हर छोटे-बड़े निर्णय में पत्नी का समर्थन और साझेदारी बहुत मायने रखती है।
वह न केवल घरेलू जिम्मेदारियों को संभालती है बल्कि एक दोस्त की तरह पति के करियर, उसके शौक और अन्य गतिविधियों में भी उसकी सहयोगी होती है। पत्नी का जीवन में दोस्त की तरह भूमिका निभाना न केवल रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि जीवन को भी सुंदर और खुशहाल बनाता है।
पत्नी ही किसी इंसान के जीवन की सबसे बड़ी राजदार और सबसे अच्छी दोस्त होती है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे के मौके पर पत्नी को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना तो बनता ही है। यहां देखें फ्रेंडशिप डे विशेज शायरी, कोट्स फॉर वाइफ
1. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से, चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हों आपकी और, आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से, फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं ।
2. तुम मेरे हमराज हो और, मेरे लिए बहुत खास हो, सारी दुनिया बेमानी है दोस्त, जब तुम मेरे साथ हो… फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं ।
3. मेरे सारे सीक्रेट्स तुम्हें पता हैं, किसी के सामने उगलना मत, जरा तारीफ कर दूं तुम्हारी तो ज्यादा उछलना मत, तुम्हारे साथ गप्प मारना दुनिया का सबसे प्यारा काम है, स्नेहीजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर तुम्हारा ही नाम है। फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें–भाई-बहन की दोस्ती में बेहद खास होती है ये 5 बातें, जो बनाती हैं रिश्ते को अटूट
4. मोहब्बत का सीरप हो तुम, टेंशन का कैप्सूल हो तुम, आफत का इंजेक्शन हो तुम, पर क्या करें झेलना पड़ता है, क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम. फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
5. बदल सी गई है अब यह जिंदगी, लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं। किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी, हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं… हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे!