चावल के आटे और एलोवेरा जेल ( सौ. सोशल मीडिया)
Gharelu Face Pack For Glowing Skin: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत के साथ सूरत का ख्याल रख पाना भी मुश्किल हो जाता है। प्रदूषण, धूल, हवा के प्रभाव की वजह से स्किन डल और खराब नजर आने लगती है। अगर आप हैवी मेकअप कर रहे है तो आपके चेहरे को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा रोजाना करने से भी स्किन पर डार्क पैच पड़ जाते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल करें।
यहां पर आज हम आपको घर में मौजूद चीजों से फेसपैक बनाने के तरीके के बारे में बता रहे है। फेस पैक को आप चावल के आटे और एलोवेरा जेल के साथ बना सकती हैं इससे त्वचा ग्लो करती है। इसके कई सारे फायदे भी आपको बता रहे है।
आप यहां पर बताएं जा रहे आसान तरीके से यह खास तरह का फेसपैक बना सकते है जो इस प्रकार है…
ये भी पढ़ें- सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से है परेशान, तो गुलाब जल से तैयार करें ये खास सीरम
आप यहां पर चावल के आटे और एलोवेरा जेल फेस पैक को चेहरे पर लगाते है तो इसका फायदा मिलता है। इसमें शामिल चावल का आटा स्किन से डेड सेल्स हटाकर नेचुरल ग्लो बढ़ाता है वहीं पर एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देने का काम करता है। अगर आप नियमित रूप से यह फेसपैक लगाते है तो, त्वचा को निखार मिलता है वहीं पर ये फेस पैक पिग्मेंटेशन, टैनिंग और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मददगार होता है। इसके अलावा आपका चेहरा ग्लो करने का काम करता है। डेड स्कीन को क्लीन करने का काम यह फेसपैक करता है। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकती हैं, ताकि स्किन हेल्दी रहे। आप इसमें किसी भी चीज के केमिकल का इस्तेमाल न करें। तभी इसका असर अच्छे से होगा।