
कुछ ना करने का दिन आज (सौ.सोशल मीडिया)
National Nothing Day Meaning: हर कोई रोजाना अपनी जिंदगी को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई तरह के काम करते है। लगातार काम करने से व्यक्ति खुद को बोझिल महसूस करता है। कई बार लगातार सिर्फ कमाने या काम करने की उलझनों में खुद को जैसे भूल ही जाता है। लेकिन कम लोग जानते होंगे एक दिन ऐसा भी है जिस दिन कोई भी काम करने का मन नहीं करता है।
इसे लेकर हर साल अमेरिका में आज के दिन हर साल 16 जनवरी को नेशनल नथिंग डे (National Nothing Day) मनाया जाता है।इस दिन यहां के लोग बस आराम से चिल करते हैं, रिलेक्स मोड में रहते हैं. ना कुछ सोचते या ना ही कुछ करते हैं।
इस दिन को मनाने या इसके विचार का इतिहास बहुत पुराना है। पुराने इतिहास की बात करें तो, नथिंग डे का प्रस्ताव सबसे पहले एक अमेरिकी अखबार के लिए लिखने वाले हेरोल्ड कॉफ़िन ने दिया था। उनका कहना था कि, इस दिन कोई भी कुछ ना करे, जिसको जैसा रहना है वैसा रहे, यह दिन लाइफ को सेलिब्रेट करने का दिन है।कभी-कभी खुद को भी आराम की जरूरत होती है। दुनिया हमेशा चाहती है कि हम अपने पैरों पर खड़े हों. समाज चाहता है कि हम काम करते रहें, कमाते रहें, काम चलाते रहें और उत्पादक बने रहें। इस दिन को मनाने का मतलब दुनिया को यह दिखाना है कि कम से कम एक दिन के लिए, आपके पास आराम करने, आराम से बैठने और खुद को समय देने का लाइसेंस है।
ये भी पढ़ें- ऑफिस में घंटों बैठते हैं? बस 3-5 मिनट करें एंकल मूवमेंट, बढ़ेगा ब्लड सर्कुलेशन और शरीर का बैलेंस
यहां पर आप आज के दिन नथिंग डे को आसानी से बना सकते है। इसके लिए आप आज चाहे तो पूरे दिन सो सकते हैं. अपने लिए कुकिंग कर सकते हैं. आप अपना समय पढ़ने, गेम खेलने, नींद लेने, फिल्में या टीवी शो देखने या डेट पर जाने में बिता सकते हैं। इसके अलावा घर वालों के साथ समय भी बिता सकते है। या बिना कुछ किए या घूमें आप बस पूरा दिन आराम से लेटे भी रह सकते हैं, क्योंकि इस दिन का नाम ही नथिंग डे है। यह दिन सबसे खास दिन में से एक होता है।






