
फादर्स डे सेलिब्रेशन (सौ. सोशल मीडिया)
हर किसी के जीवन में माता-पिता वह आधार होते हैं, जिनके बिना शायद ही जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पिता वह अभिमान है जिसके दम पर हम दुनिया को जीत सकते है। हर साल 15 जून को पिता के त्याग औऱ समर्पण के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर के पिता को सम्मान और प्यार देने के लिए होता है। आपके जीवन में भी पिता का अलग ही महत्व होगा यानि पिता के प्यार को आप हमेशा से देखते आए है। यहां पर आपको आज हम कुछ खास तरीकों के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप इस खास दिन को बेहतरीन बना सकते है।
यहां पर आपको फादर्स डे के मौके पर आपको दिन को खास बनाना है तो यहां पर कुछ तरीके बता रहे हैं जो दिन को खास बनाते है…
यहां पर फादर्स डे के मौके पर हमें पिता की फैमिली और अपनी पीढ़ियों-पूर्वजों के बारे में जानना जरूरी है। अपनी फैमिली ट्री को जानने से आपको अपने परिवार के अतीत और सांस्कृतिक विरासत के बारे में पता लगता है और साथ ही उन्हें भी इसमें रुचि रहेगी। पिता से आप प्यार करते हैं तो आपको माता-पिता,दादा-दादी या अन्य पूर्वजों की पसंदीदा कहानियों के बारे में भी पूछ सकते हैं। आज कुछ किस्से या सीख अपने पूर्वज की जान सकते है।
2.अपने पिता के साथ अपनी फेवरेट यादें करें
बचपन से लेकर आज तक हम जिसके साये में रहते है पिता उनके साथ बिताए हर पल, यादों को आप साझा कर सकते है। उस समय को याद करने का प्रयास करें जब आपके पिता ने आपकी सेवा की, आपको हंसाया, आपको कुछ महत्वपूर्ण सिखाया है। यहां पर पिता का प्यार और सुकून बेहतर महसूस कराता है।
3. घर पर अपने हाथों से बनाएं कोई गिफ्ट
यहां पर दिन को बेहतर बनाने के लिए आपको गिफ्ट प्यारा ही पिता के लिए चुनना चाहिए। यहां पर आप एक ऐसा गिफ्ट तैयार करें जो कि घर पर आसानी से बन सकता है और फिर उन्हें ये उपहार दें। यहां पर आप अपने हाथों से घर पर तैयार गिफ्ट देंगे तो आपके पिता को काफी पसंद आएगा। यहां पर आप पिता के लिए कुछ नया गिफ्ट कर सकते है।
4. फादर्स डे के मौके पर बनाएं डिनर
यहां पर आप फादर्स डे के मौके पर पिता की मनपसंद का कोई खाना तैयार कर सकते है। आप अपने पिता के लिए अपने हाथों से कुछ स्वादिष्ट बना सकते हैं. इसके अलावा आप इस दिन उनके लिए विशेष प्रकार की डिशेज तैयार कर सकते हैं जो खाने के साथ आपको स्पेशल महसूस कराती है।
ये भी पढ़ें- क्या सच में ब्रेन ट्यूमर बनता है कैंसर का जानलेवा खतरा, जानिए इन 5 मिथकों के पीछे की सच्चाई
5. पिता को दें पहेली वाला गिफ्ट
आप यहां फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को पजल जैसा गिफ्ट दे सकते है। यहां पर आप इस दिन को बेहतरीन बनाते हुए पारिवारिक फ़ोटो से बनी एक कस्टम पजल का ऑर्डर करें. आप इस पजल को सेव करके भी रख सकते हैं और इसे अपने लिविंग रूम में मेमोरी के रूप में लगा सकते हैं।






