
टेडी बियर डे का इतिहास (सौ.सोशल मीडिया)
Teddy Bear Day 2025: प्यार का मौसम यानि वैलेंटाइन वीक चल रहा है इसमें ही आज 10 फरवरी टेडी डे मनाया जा रहा है। चॉकलेट डे के दूसरे दिन अपने प्रेम को जाहिर करने के लिए कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट में टेडी बियर देते है। टेडी से लड़कियों का जुड़ाव काफी होता है इसके लिए गिफ्ट के तौर पर इस प्यारे से खिलौने को दिया जाता है।
टेडी बियर की मासूमियत सभी को भाती है इसलिए टेडी हर किसी के पास पॉपुलर होता है। क्या आप जानते है टेडी बियर का इतिहास, आखिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट से क्या था संबंध…
आपको बताते चलें कि, टेडी डे के दिन टेडी बियर खिलौने का महत्व होता है। इतिहास की मानें तो, सन् 1902 के करीब इस प्यारे से टेडी को बनाया गया था। बताया जाता है कि, 1902 में ही, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट मिसिसिपी राज्य घूमने गए थे,इसी दौरान वो यहां एका भालू का शिकार करने गए. लेकिन राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट भालू का शिकार नहीं कर पाए। इस बात की जानकारी जैसे देश में फैली वैसे ही अमेरिकन राष्ट्रपति ने अपनी साख की परवाह करते हुए अपने असिस्टेंट से नकली भालू लाने की बात कही।
एक पेड़ से नकली भालू बांध दिया और राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट से कहा कि वो इस पर गोली चला कर ऐसा दिखाएं कि जैसे उन्होंने इसका शिकार कर लिया है. हालांकि, जब राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट उस खिलौने पर गोली चलाने गए तो उस खिलौने की मासूमियत देख उनका दिल पिघल गया और उन्होंने उस खिलौने पर गोली नहीं चलाया।
पूरी दुनिया में ऐसे छा गया टेडी बियर
आपको बताते चलें कि, टेडी की मासूमियत पर अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट को दया आई और वे भालू का शिकार किए बिना लौट आए। यह खबर अखबार के माध्यम से हर जगह फैल गई। उनमें से ज्यादातर ने राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट के उस बात की तारीफ की जिसमें उन्होंने इस मासूम से खिलौने पर गोली चलाने से मना कर दिया था. अमेरिका के पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड ने भी इस घटना पर एक कार्टून बनाया जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया।
वैलेंटाइन डे से जुड़ी और खबरें जानने के लिए क्लिक करें
यहां पर भालू की खबर आने के बाद ब्रुकलिन के दुकानदार मॉरिस मिटकॉम और उनकी पत्नी ने मिलकर एक प्यारा सा भालू जैसा दिखने वाला खिलौना बनाया और उसे अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट को गिफ्ट किया। इस खास गिफ्ट को पाकर रूजवेल्ट खुश हो गए। सके बाद दुकानदार नें राष्ट्रपति से इजाजत लेकर यह खिलौना बनाया और इसे टेडी बियर का नाम दिया. यहीं से इस भालू जैसे दिखने वाले खिलौने को टेडी बियर नाम दिया गया। इस बात की वजह से टेडी डे पर टेडी बियर का महत्व होता है।






