कैंडल लाइट डिनर (सौ.सोशल मीडिया)
Valentine’s Day 2025: आज प्रेमियों के बीच का त्योहार वैलेंटाइन डे है यानि 14 फरवरी। वैलेंटाइन वीक के सातों दिन खत्म होने के बाद इस 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर कपल्स एक-दूसरे के लिए खास प्लान करते है वहीं पर कैंडल लाइट डिनर का रोमांटिक तरीका भी इनमें से एक है। इस वैलेंटाइन डे के मौके पर कोई अपने पार्टनर को गिफ्ट देता है तो कोई रिंग, लेकिन कैंडल लाइट डिनर का प्लान हर प्रेमियों के बीच सबसे खास होता है। क्या आप जानते हैं कैंडल लाइट डिनर का प्लान कितना पुराना है आखिर कब से हुई इसकी शुरुआत।
आपको बताते चलें कि, कैंडल लाइट डिनर का इतिहास प्यार से जुड़ा नहीं बल्कि बिजली की कमी से जुड़ा था। यहां पर जब लोग बिजली का इस्तेमाल लोगों के लिए आम नहीं हुआ था तो शाम ढलते ही चिराग जलने लगते थे और मंद रोशनी में ही डिनर किया जाता था। इसमें बदलते वक्त के साथ 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध के समय में जब किसी रेसंत्रा में बिजली आती थी तो इसकी खूब चर्चा की जाती थी और 20वीं शताब्दी में तेज रोशनी में कहीं पर जाना एक ट्रेंड माना जाता था।
यहां पर रोशनी के लिए इलेक्ट्रिक झूमरों की बजाय लोग मोमबत्तियों का इस्तेमाल करते थे ताकि डिनर मामूली सा ना होकर होटल या किसी रेस्टोरेंट धमाकेदार दावत की तरह ना लगें। इस तरह से जो ग्राहक एक मधुर रोशनी में डिनर करना चाहते थे वे भी मोमबत्तियों की रोशनी में खाना खाने लगे और ये लोकप्रिय हो गया।
आपको बताते चलें कि, कैंडल लाइट डिनर के इन तरीकों से आप वैलेंटाइन डे के दिन को खास बना सकते है जो इस प्रकार है…
1- घर के लॉन में करें प्लान
यहां पर वैलेंटाइन डे के इस दिन को खास बनाने के लिओए आप, अपने पार्टनर के साथ लॉन में ही कैंडल लाइट डिनर कर सकते है। इसके लिए आपके घर के लॉन में आप सेटअप लगा सकते है। इसके लिए आप पर्दों से थोड़ी से डेकोरेशन कर लें और पेड़ों पर मंद लाइट्स के साथ ही मोमबत्तियों को जगह-जगह स्टेंड में लगा दें. एक गोल टेबल और दो कुर्सियां डालें।
2-बालकनी या छत पर करें प्लान
अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके को और भी खास बनाना चाहते है तो, बालकनी या छत पर भी आप कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते है। इसके लिए आप बेहतरीन सजावट से दिन को खास बना सकते है। जहां पर पूल साइड कैंडल लाइट डिनर कर सकें और पार्टनर का साथ खूबसूरत शाम बिता सकें,ये एक बेहतरीन रोमांटिक आइडिया रहेगा।
वैलेंटाइन डे से जुड़ी और खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
3-पूल साइड का प्लान
यहां पर आप वैलेंटाइन डे के दिन को खास बनाना चाहते है तो अपने घर के पूल में कैंडल लाइट डिनर का प्लान कर सकते है।आप किसी ऐसी जगह को चुन सकते हैं जहां पर पूल साइड कैंडल लाइट डिनर कर सकें और पार्टनर का साथ खूबसूरत शाम बिता सकें।