दीमक भगाने के घरेलू उपाय(सौ.सोशल मीडिया)
अधिकतर लोग घर की दीवारों, लकड़ी के अलमारी, दीवान, टेबल, कुर्सी में दीमक लगने की समस्या से परेशान रहते हैं। बता दें, दीमक एक बार लग जाए तो यह पूरे सामान को अंदर ही अंदर खोखला कर देती हैं। खासकर लकड़ी के सामन में दीमक लग जाए तो फिर उससे पीछा छुड़ाना बड़ा मुश्किल हैं।
यदि आप भी अपने घर की दीवारों पर दीमक लगने से परेशान हैं और कई नुस्खे ट्राई कर चुके हैं तो एक बार इन घरेलू उपायों को भी आजमाकर देखिए।
दीमक भगाने के घरेलू उपाय
नमक का इस्तेमाल
अगर घर में दीमक की समस्या रहती है तो नमक का इस्तेमाल करें। बहुत कम लोग जानते हैं कि दीमक भगाने में नमक असरदार काम करता है। नमक में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो दीमक को दूर करते हैं। जहां दीमक लगी है वहां आप नमक का छिड़काव कर दें।
नीम का तेल
दीमक भगाने के असरदार घरेलू उपाय में नीम का तेल भी शामिल है। नीम का तेल इस्तेमाल करने से कीड़े, दीमक और खटमल भाग जाते हैं। इसे नेचुरल दीमक नाशक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। जहां दीमक हो वहां नीम का तेल ऐसे रख दें कि दीमक उसे खाने के लिए आए।
बोरिक एसिड
बारीक सफेद पाउडर बोरिक एसिड भी दीमक भगाने में मदद करता है। इसे कीट नियंत्रण समाधान के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बोरिक एसिड से कॉकरोच भगाने और दीमक को दूर करने में मदद मिलती है। इसकी गोलियां बनाकर प्रभावित जगह पर डाल दें। इससे दीमक और दूसरे कीड़े दूर हो जाएंगे। आपको इसे थोड़े-थोडे़ समय के अंतराल पर करना होगा।
सिरका
दीवार या फर्नीचर में लगे दीमक को भगाने के लिए सिरका भी इस्तेमाल किया जाता है। दीमक को भगाने के लिए सिरका एक नेचुरल उपाय है। सिरका को थोड़े पानी या नींबू के रस के साथ मिला लें और इसे दीमक वाली जगहों पर डाल दें। सिरका का छिड़काव करने के 2 दिन बाद फिर से इस प्रक्रिया को दोहराएं। इससे तरीके से एक बार दीमक हटने के बाद दोबारा नहीं आती है।