सफेद बालों के लिए घरेलु नुस्खे (सौ. डिजाइन फोटो)
Home Remedies For White Hair: आजकल हर किसी की लाइफस्टाइल अनियमित हो गई है तो वहीं पर खानपान में पोषक तत्वों की पूर्ति नहीं कर पाते है। इस वजह से बालों पर इसका असर पड़ता है। सफेद बालों की समस्या आम हो गई है इसके लिए लोग डाई या मेहंदी का इस्तेमाल करते है। इन चीजों से बाल नेचुरल तरीके से काले तो नहीं होते है लेकिन लाल या भूरे तो हो ही जाते है।
मेहंदी या फिर डाई का कालापन कुछ समय के लिए होता है लेकिन आप परमानेंट सॉल्यूशन चाहते है तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी दे रहे है जो बालों को काला और घना बनाती है।
आप कुछ चीजों की मदद से सफेद बालों के लिए उपाय तैयार कर सकते है जो जरूरी है…
1- बालों को काला और घना बनाने के लिए सबसे पहला नुस्खा प्याज का रस होता है। इस प्याज में सल्फर और एंटीऑक्सिडेंट्स सफेद बालों को होने से रोकते है। आप बालों को प्राकृतिक रूप से सही करना चाहते है तो, इसके लिए 1 प्याज को ग्राइंड कर इसका रस निकाल लें. इस रस को बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय करें ऐसा करने से बालों को फायदा मिलता है।
2-आंवला या नारियल तेल का इस्तेमाल आप बालों के लिए कर सकते है। आंवला दरअसल बालों के लिए हेयरटॉनिक होता है। इस आंवले में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स होते है जो बालों को सफेद होने से रोकते है। इस नुस्खे के लिए आप 3-4 आंवला काटकर नारियल तेल में उबालें जब तक तेल गहरा हो जाए. इसे ठंडा कर लें और रोजाना रात में बालों की मालिश करें. यह बालों की जड़ों को मजबूत करेगा और सफेदी दूर होगी।
3-आप बालों के लिए कढ़ी पत्ते और नारियल तेल का इस्तेमाल एक साथ कर सकते है। कढ़ी पत्ता में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड्स बालों को हेल्दी और मजबूत बनाते हैं. नारियल तेल में कढ़ी पत्ते डालकर इसे उबालें. ठंडा होने के बाद इस तेल से सिर की मालिश करें। इससे नए सफेद बाल उगने कम हो जाते हैं और बालों का नेचुरल रंग बरकरार रहता है।
ये भी पढ़ें –सर्दियों में स्किन के लिए इन सस्ती चीजों से बनाएं बेस्ट नाइट क्रीम, बस खर्च करने होंगे 10 रूपए
4- बालों को हेल्दी और काला बनाने के लिए आप भृंगराज और तिल के तेल का इस्तेमाल एक साथ कर सकते है। यह सफेद बालों को रोकने और बालों को काला करने में मदद करता है। इस नुस्खों का इस्तेमाल करने के लिए आप तिल के तेल में भृंगराज पाउडर मिलाकर इसे हल्का गर्म करें. रोजाना रात में इससे सिर की मालिश करें। ऐसा करने से बालों को रंगत मिलती है।
5-बालों की सफेदी को कम करने के लिए आप शहद और ब्लैक टी रिंस का इस्तेमाल कर सकते है। ब्लैक टी बालों को नेचुरल कलर देने में मदद करती है और सफेदी को कम करती है। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले आप 2-3 टी बैग्स को पानी में उबालें और ठंडा कर लें. इसमें थोड़ा शहद मिलाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार इस उपाय को करने से बालों का रंग धीरे-धीरे काला होने लगेगा।
आप इन नुस्खों के अलावा खानपान पर भी ध्यान दे सकते है। यानि खाने में जरूरी पोषक तत्वों को जरूर शामिल करें।