बालों के लिए फूलों से बनाएं हेयर मास्क (सौ.सोशल मीडिया)
Hair Care Tips: गर्मियों के मौसम में सेहत के साथ ही बालों की देखभाल करना जरूरी होता है। इस मौसम में अक्सर बालों में पसीने और चिपचिपे बालों की स्थिति बनती है। बालों में डैंड्रफ की समस्या गंदगी वजह से बढ़ जाती है इसके लिए कितने महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए फायदा नहीं मिलता है। एंटी-डैंड्रफ प्रोडक्ट्स में दरअसल केमिकल की भरमार होती है जो बालों से डैंड्रफ हटाने का दावा तो करती है लेकिन बालों को नुकसान भी पहुंचा देती है। बालों की देखभाल के लिए आप स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से नेचुरल तरीके से बालों की देखभाल करने के उपाय जान सकते है जो इस प्रकार है…
यहां पर फूलों में कई तरह के प्राकृतिक गुण पाए जाते है जो बालों की देखभाल करते है। यहां पर फ्लोरल हेयर मास्क को आप बालों में लगाते है तो इससे डैंड्रफ दूर होता है और बालों की प्राकृतिक रंगत बनी रहती है।
आपको बताते चलें कि, बालों की देखभाल करने के लिए आप घर पर इन फूलों से हेयर मास्क बना सकते है जो इस प्रकार है…
हिबिस्कस और दही से बनाएं एंटी-डैंड्रफ मास्क
अगर आपको अक्सर बालों में डैंड्रफ की शिकायत रहती है तो आपके लिए गुड़हल के फूल यानि हिबिस्कस फ्लावर सही रहेगा। दरअसल इस फूल में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते है। बालों को मुलायम बनाने के साथ ही दही से बालों को ठंडक मिलती है।
क्या चाहिए सामग्री-
कैसे बनाएं एंटी-डैंड्रफ मास्क
नेचुरल तरीके से रखें बालों का ख्याल (सौ.सोशल मीडिया)
फूलों में सबसे खास लैवेंडर का फूल है इसमें कई तरह की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो बालों को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाती है। इसके अलावा इसमें शामिल टी ट्री ऑयल एक शक्तिशाली एंटीफंगल एजेंट है, जो डैंड्रफ को दूर करने में सहायक है।
क्या चाहिए सामग्री-
कैसे बनाएं एंटी-डैंड्रफ मास्क
सबसे पहले लैवेंडर के फूलों को पीस लें और उसे दही के साथ मिक्स करें। अब आप इसमें टी ट्री ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। तैयार मास्क को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को वॉश कर लें।
गैंदे के फूल में कई तरह के गुण होते है इसके साथ नीम का परफेक्शन सही होता है। इन दोनों में ही एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में सहायक है। इससे डैंड्रफ की वजह से होने वाली खुजली को दूर करने में भी मदद मिलती है।
क्या चाहिए सामग्री-
कैसे बनाएं एंटी-डैंड्रफ मास्क