वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है वहीं पर इस दिन रोज डे मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपने पार्टनर की सेहत का ख्याल रखते हुए गिफ्ट के तौर पर यह हेल्थकेयर से जुड़े गिफ्ट दे सकते है।
वैलेंटाइन डे पर हेल्थ से जुड़े गिफ्ट (सौ.सोशल मीडिया)
Valentine Day Gift: कपल्स के बीच में शुमार वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है वहीं पर इस दिन रोज डे मनाया जाएगा। पहले दिन रोज डे पर कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देते है और साथ ही गिफ्ट देते है। इस मौके पर आप अपने पार्टनर की सेहत का ख्याल रखते हुए गिफ्ट के तौर पर यह हेल्थकेयर से जुड़े गिफ्ट दे सकते है।
1. स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड- वैलेंटाइन वीक में आप अगर अपने पार्टनर की सेहत को लेकर काफी चिंतित रहते है तो आप गिफ्ट के तौर पर स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते है। इसके जरिए स्टेप काउंट, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और कैलोरी ट्रैक करने में मदद करता है।
2-मसाज गन या इलेक्ट्रिक फुट मसाजर - वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप गिफ्ट के तौर पर एक मसाज गन या फुट मसाजर दे सकते हैं। आपके पार्टनर की दिन भर की थकान को दूर करने के लिए यह बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन है। यह मांसपेशियों के दर्द को दूर करता है औऱ शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।
3-योगा मैट और मेडिटेशन किट- वैलेंटाइन वीक में आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए हेल्थ से जुड़े गिफ्ट में योगा मैट को चुन सकते है। यहां पर आप गिफ्ट के तौर पर एक अच्छी क्वालिटी का योगा मैट और मेडिटेशन किट को गिफ्ट में दे सकते है। यहां पर वैलेंटाइन डे के मौके पर यह गिफ्ट बेस्ट है इससे आपके पार्टनर की हेल्थ अच्छी रहेगी और एक्सरसाइज भी हो जाएगी।
4-ऑर्गेनिक स्किन केयर और हेयर केयर किट- महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर भी काफी सजग रहती है इसमें ही स्किन और हेयर केयर की चीजों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते है। अगर आप कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो केमिकल फ्री और हेल्दी हो, तो ऑर्गेनिक स्किन केयर या हेयर केयर किट परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. ये केमिकल-फ्री और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना होता है।