
-सीमा कुमारी
शहद (Honey) पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं। यदि एक चम्मच शहद का सेवन किया जाए तो सेहत की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं यदि एक चम्मच शहद का इस्तेमाल त्वचा पर किया जाए तो त्वचा को भी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकती हैं। जी हां, आप अपनी त्वचा पर शहद (Honey का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी त्वचा में चमक बनाए रख सकते हैं। आइए जानें आप शहद का इस्तेमाल (Honey Uses) कैसे कर सकते हैं ?
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शहद और ब्राउन शुगर के इस्तेमाल से भी त्वचा पर चमक बरकरार रखा जा सकता हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में एक चम्मच शहद और ब्राउन शुगर को अच्छे से मिलाएं और उसके बाद अपनी त्वचा पर हल्के हल्के हाथों से स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करें। अब आप अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से न केवल झुर्रियों की समस्या दूर हो सकती है बल्कि चमक भी बरकरार रह सकती हैं।
शहद और एलोवेरा जेल की मदद से आप अपनी त्वचा पर चमक बरकरार रख सकते हैं। ऐसे में आपको एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करना होगा और उसके बाद 15 से 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर उस मिश्रण को लगाना होगा । जब वह मिश्रण आपकी त्वचा पर सूख जाए तो साधारण पानी से धोना होगा । ऐसा करने से न केवल त्वचा के घाव और जलन दूर हो सकते हैं बल्कि त्वचा में चमक भी बरकरार रह सकती हैं।






