
आयुर्वेदिक नुस्खों से पाएं नेचुरल ग्लोइंग स्किन (सौ. सोशल मीडिया)
Skin care Tips in Ayurveda: आज के समय में सुंदर दिखना हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए कई जतन-प्रयत्न करते रहते है। यहां पर त्वचा सिर्फ सुंदरता नहीं स्वास्थ्य का आईना होता है। आज के समय में जहां केमिकल युक्त कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल आम हो गया है। अगर आप नेचुरल त्वचा पाना चाहते है तो आयुर्वेद का सहारा ले सकते है। असली सुंदरता के लिए केवल देखभाल ही नहीं शरीर और मन का संतुलन भी जरूर होता है। आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक उपाय के बारे में जानकारी दे रहे है जो बिना साइड इफेक्ट के त्वचा को पोषण और निखार देते हैं।
आयुर्वेद में नीम, हल्दी, मंजिष्ठा, एलोवेरा, गुलाब, चंदन, तुलसी और त्रिफला जैसी कई जड़ी-बूटियों का वर्णन है, जो त्वचा को भीतर से पोषण देती हैं और उसे रोगमुक्त और चमकदार बनाती हैं।
आप आयुर्वेदिक नुस्खों के जरिए चेहरे को बेहतर बना सकते है जो इस प्रकार है
ये भी पढ़ें- क्या आप भी पीते है लोडेड वॉटर, सिर्फ प्यास बुझाने से लेकर देता है एनर्जी और भरपूर पोषण
–आईएएनएस






