File Photo
सीमा कुमारी
नई दिल्ली: सफल लोगों की जिंदगी को देखकर सिर्फ उत्साहित होना ही काफी नहीं होता उनसे कुछ सीखना भी जरूरी होता हैं। अगर आपको लगता है कि किसी व्यक्ति को सिर्फ उसकी किस्मत की वजह से सफलता मिली है तो आप बिल्कुल गलत हैं। दुनिया भर में जिन लोगों ने सफलता का एक मुकाम हासिल किया है, उन्होंने अपने जीवन की दिनचर्या में कुछ ऐसी अच्छी आदतों को अपनाया है। जिसकी कारण वो सफलता की सीढ़ी चढ़ पाए हैं। अगर आप भी जीवन में सफल होने चाहते हैं तो आइए जानें उन विशेष आदतों के बारे में जो ज्यादातर सभी सफल लोगों ने अपनाया ।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सफल व्यक्ति हमेशा अपनी जुबान और वादे पर डटे रहते हैं, फिर चाहे वो खुद से किया वादा ही क्यों न हो। अगर आप किसी चीज को करना नहीं जानते तो उसके लिए पहले ही मना कर दें। दूसरों से भी वही वादे करें, जो आप पूरा कर सकते हैं।
कहावत है कि जो व्यक्ति समय की कद्र नहीं करता वक्त पड़ने पर समय भी उसकी कद्र नहीं करता है। धन खत्म होने पर व्यक्ति उसे दोबारा अर्जित कर सकता है लेकिन गया हुआ समय दोबारा वापस नहीं आ सकता | कामयाब व्यक्ति वक्त की कद्र करते हुए समय पर सोते हैं समय पर उठते है। वक़्त के पाबंद रहने वालों को एक दिन बुलंदियों पर चढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
जानकारों का मानना है कि, सफल लोगों की पहली सबसे अच्छी आदत यह होती है कि वो सुबह सूरज उगने से पहले ही उठ जाते हैं। रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और यहां तक की देश के पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के वो सबसे प्रभावशाली और सफल लोग हैं, जो सुबह जल्दी उठते हैं। सुबह उठकर सफल लोग मेडीटेशन, विजुलाइजेशन और एक्सरसाइज करते हैं, इन्हीं के चलते इन लोगों का दिनभर का काम बहुत से ही सजगता से संपन्न होता है।
जिंदगी में सफलता पाने वाले लोगों की इस आदत का जिक्र लगातार किया जाता है। इसमें खुद को और अपने आसपास की चीजों को व्यवस्थित रखना या योजनाबद्ध तरीके से उन पर काम करना शामिल है। आप भी सफलता पाने के लिए अपनी प्राथमिकताएं और लक्ष्य तय करें।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सफल व्यक्ति दृढ़ता से अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा डटे रहते हैं। जिन लोगों ने भी सफलता पाई है वो हमेशा अपने सपनों को पाने की जिद पर डटे रहे हैं। हर उस चीज का अभ्यास किया है,जो उन्हें उनके सपने को पूरा करने के लिए जरूरी लगा होगा।