कपड़ों को देखते हुए महिला (सौ. फ्रीपिक)
Fashion Mistakes: फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड को फॉलो करना नहीं बल्कि अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से सही कपड़ों का चुनाव करना है। कम हाइट वाली लड़कियां अक्सर स्टाइलिश दिखने के चक्कर में ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिससे उनकी लंबाई और भी कम लगने लगती है। अगर आप भी अपनी लंबाई को लेकर थोड़ा परेशान रहती हैं तो ये फैशन टिप्स आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।
हर महिला चाहती है कि वह भीड़ में सबसे अलग और अट्रैक्टिव दिखे। लेकिन कम हाइट वाली लड़कियों के लिए सही कपड़ों का चुनाव करना अक्सर एक चुनौती बन जाता है। फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपकी लंबाई कम नहीं होती बल्कि आपके गलत स्टाइलिंग तरीके आपको छोटा दिखाता है।
आइए जानते हैं वो 5 बड़ी फैशन गलतियां जिन्हें कम हाइट वाली लड़कियों को तुरंत छोड़ देना चाहिए।
आजकल लूज फिटिंग और ओवरसाइज़्ड कपड़े काफी ट्रेंड में हैं लेकिन कम हाइट वाली लड़कियों पर ये बोरी जैसे लग सकते हैं। बहुत ढीले कपड़े पहनने से आपका शरीर उनमें छिप जाता है और आप फ्रेम में और भी छोटी नजर आती हैं। हमेशा वेल-फिटेड कपड़ों का चुनाव करें जो आपकी बॉडी लाइन्स को सही उभार दें।
कपड़ों पर बने बड़े-बड़े फूलों के प्रिंट या चौड़ी हॉरिजॉन्टल (आड़ी) पट्टियां आपकी बॉडी को बीच से कट कर देती हैं। इससे आपकी चौड़ाई ज्यादा और लंबाई कम दिखती है। इसके बजाय छोटे प्रिंट्स और वर्टिकल (खड़ी) पट्टियों वाले कपड़े चुनें जो आंखों को ऊपर से नीचे की ओर ले जाते हैं और लंबाई का भ्रम पैदा करते हैं।
यह भी पढ़ें:- Balcony Decor Tips: बालकनी को देखकर सब करेंगे वाह! इन बजट-फ्रेंडली तरीकों से इसे बनाएं घर का खूबसूरत कोना
एंकल स्ट्रैप वाली सैंडल्स या भारी बूट्स कम हाइट वाली लड़कियों के पैरों को दो हिस्सों में बंटा हुआ दिखाते हैं। इससे पैर छोटे नजर आते हैं। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं, तो न्यूड कलर की हील्स या पॉइंटेड टो वाले फुटवियर पहनें। ये आपके पैरों को एक लंबी और क्लीन लाइन देते हैं।
ऐसी ड्रेसेस जो घुटनों के ठीक नीचे खत्म होती हैं वे आपकी लंबाई को बीच में ही रोक देती हैं। कम हाइट वाली लड़कियों के लिए या तो मिनी लेंथ (घुटनों से ऊपर) सही है या फिर पूरी मैक्सी लेंथ। मिड-लेंथ कपड़े पहनने से पैर छोटे दिखने लगते हैं।
बहुत चौड़ी बेल्ट पहनने से आपका टॉर्सो (धड़) दो हिस्सों में बंट जाता है जिससे हाइट कम लगती है। हमेशा पतली बेल्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही बहुत बड़े साइज के बैग्स लेने से बचें क्योंकि ये आपके पूरे लुक को दबा देते हैं।
कम हाइट होना कोई कमी नहीं है बस आपको ड्रेसिंग की सही समझ होनी चाहिए। मोनोक्रोम (एक ही रंग के ऊपर-नीचे के कपड़े) लुक अपनाएं और हाई-वेस्ट जींस या पैंट्स को प्राथमिकता दें। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके कॉन्फिडेंस को दोगुना कर देंगे।