युवाओं में तेजी से बढ़ता हार्ट अटैक
Sudden Death Due To Heart Attack: आज के समय में एक हंसता-खेलता पूरी तरह से हेल्दी दिखने वाला इंसान चलता-फिरता अचानक गिर जाता है। जिम में वर्कआउट डांस, यहां तक सोते और बोलते हुए भी अचानक लड़खड़ाकर गिर जाना एक आम बात हो चुकी है। इस अप एंड डाउन हैबिट के दौरान हार्ट अटैक आ जाए कहना मुश्किल है।
बीते दिनों Sudden Heart Failure के कई केसेज देखने को मिले हैं। हैदराबाद में 26 साल के एक युवक की बैडमिंटन खेलते वक्त अचानक मौत हो गई। जिस तेजी से आजकल ऐसे केसेज देखने को मिल रहे हैं, कि बिल्कुल फिट और जवान इंसान भी दिल की बीमारी का शिकार हो जा रहा, यह वाकई कितना खतरनाक है। दरअसल, लाइफस्टाइल से संबंधित कई ऐसी बातें हैं जो ऐसा माहौल बना देती हैं कि हार्ट अचानक काम करना बंद कर देता है और युवा हार्ट अटैक के शिकार हो जाते हैं।
जब दिल अचानक काम करना बंद कर देता है, उस मोमेंट को सडन कार्डियक डेथ कहते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह दिल की धड़कनों का घटना बढ़ना है, जिसे मेडिकल भाषा में अरिथमिया (Arrhythmia) कहते हैं। हमारा दिल भी एक बिजली के सर्किट की तरह काम करता है, जो धड़कनों को कंट्रोल करता है। अचानक से सर्किट में कोई गड़बड़ी आ जाए, तो दिल की धड़कनें अचानक बहुत तेज या बहुत धीमी हो जाती हैं, जिससे दिल खून को शरीर में ठीक से पंप नहीं कर पाता और कुछ ही मिनटों में इंसान हार्ट अटैक ।
यह भी पढ़ें: 40+ के पुरुष और 45+ उम्र की महिलाओं को क्यों है जरूरी हार्ट चेकअप कराना, जानिए इसकी असली वजह