जानिए मटके का पानी कैसे रखें ठंडा (सौ.सोशल मीडिया)
Summer Pot Water Tips: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है इस मौसम में हर कोई बढ़ रहे तापमान से निजात पाने के तरीके खोज रहे है। वहीं पर गर्मियों में हर किसी को ठंडे पानी की तलब रहती है इसलिए वे ठंडे पानी की तलाश करते है। फ्रिज का पानी मिल पाना हर किसी के नसीब में नहीं होता है खासकर बैचलर के लिए। कई बार लाइट नहीं रहे तो शायद ही आपको फ्रिज का ठंडा पानी नसीब हो। इन सभी चीजों से हटकर हमारा देसी तरीका यानि मटके का पानी आज लोकप्रिय है। मटके का पानी सेहत के साथ गर्मी के तापमान के लिए भी बेस्ट होता है। ऐसे में इस मौसम में अगर आप मटके का पानी हमेशा के लिए ठंडा रखने की सोच रहे है तो आज हम आपको खास ट्रिक्स के बारे में जानकारी देंगे।
यहां पर आप मटका का पानी कूल करने के लिए यहां पर बताई जा रही ट्रिक को आजमा सकते है जो इस प्रकार है…
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें
यहां पर गर्मी के मौसम में अगर आप मटके का पानी पी रहे है और इस प्रकार की ट्रिक अपनाई है तो इसका काम बड़ा ही आसान होता है। यहां पर मटके की सतह पर बहुत छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे पानी का वाष्पीकरण होता रहता है. इसी वजह से मटके के अंदर का पानी ठंडा रहता है। कई बार ये छिद्र बंद हो जाते हैं. ऐसे में नमक और सिरका इन्हें वापस खोलने में मदद करता है. अगली बार मटके का पानी पीते समय आप भी इस आसान ट्रिक को आजमाकर देख सकते हैं। इस खास ट्रिक से आपको फायदा मिलता है।