स्किन के लिए फायदेमंद है पान के पत्ते (सौ.सोशल मीडिया)
Paan ka patta: चाहे कोई भी मौसम हो। हर मौसम में स्किन की ख़ास ख्याल रखने की जरूरत होती है। लेकिन जब हम बिना सोचे-समझे अपनी त्वचा यानी स्किन पर कुछ भी लगा लेते हैं, तो चेहरे की चमक गायब हो जाती है। ऐसे में त्वचा की रंगत बरकरार रखने के लिए पान के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते है।
आपको बता दें,पान के पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते है। इसलिए, लोग चेहरे को ठंडा रखने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। आप इसे अलग-अलग तरीकों से लगाकर त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर कर सकते है। आइए जानते है इसके फायदे और लगाने के तरीके।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, चेहरे पर होने वाले पिंपल्स या फुंसियाँ सूखने के बाद काले धब्बे छोड़ जाते हैं। इसके लिए हम तरह-तरह की क्रीम आज़माते हैं। लेकिन इसकी बजाय, पान के पत्ते को शहद के साथ मिलाकर लगाएँ। इससे आपकी त्वचा पर यह समस्या कम होगी।
साथ ही, आपको बाज़ार से मिलने वाली केमिकल वाली क्रीम लगाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। इससे चेहरा साफ़-सुथरा दिखेगा। आप चाहें तो पहले पैच टेस्ट करके इस तरह के उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें, पान के पत्ते का इस्तेमाल केवल काले धब्बों को कम करने के अलावा, चेहरे की रंगत यानी गोरा करने में काम करता हैं। इसके लिए आपको पान के पत्ते को पीसकर पेस्ट बनाना होगा। इसके बाद इसका पानी निचोड़कर बेसन में मिला लें। इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से चेहरा साफ़ हो जाएगा।
पान के पत्ते मुंहासों को कम करते हैं
जैसा की आप जानते है कि, गंदगी और चिपचिपाहट के कारण चेहरे पर अक्सर पिंपल्स की समस्या देखने को मिलती है। साथ ही यह समस्या हमारी बदलती जीवनशैली के कारण भी होती है।
यह भी पढ़ें:दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ाती हैं अल्जाइमर की बीमारी, जानिए कैसे रखें ख्याल
ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा पर पान के पत्ते का इस्तेमाल करें। विशेषज्ञ भी इसे लगाने की सलाह देते हैं। इसके लिए आपको पान के पत्ते को पानी से साफ करना होगा। इसके बाद इसे मिक्सी में पीस लें।
फिर इसका पेस्ट निकालकर पानी को अच्छी तरह छान लें। इसके बाद इसे कॉटन पैड से अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से पिंपल्स की जलन कम होगी। साथ ही त्वचा साफ नजर आएगी।