चेहरे पर तरबूज का रस लगाने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Watermelon Juice For Skin: पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज का सेवन गर्मियों में लोग खूब करते हैं इसमें भरपूर मात्रा में पानी होती है जो हमें गर्मियों में होने वाली डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाती है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इस मौसम में तरबूज खाने की सलाह देते है।
आपको बता दें, तरबूज का सेवन सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बड़ा फायदेमंद होता है। इसके सेवन से स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे पिंपल, झुर्रियों, दाग-धब्बों से भी राहत मिल सकती है। आइए जानते है तरबूज के रस को चेहरे पर लगाने के क्या फायदे हो सकते है?
चेहरे पर तरबूज का रस लगाने के फायदे
स्किन को रखता है हाइड्रेट
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, तरबूज में भरपूर मात्रा में पानी होता है जिसके कारण यह स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और स्किन का नेचुरल ग्लो बरकरार रखता है। इसमें हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो चेहरे की ड्राईनेश को कम करने में मदद करता है।
ग्लोइंग स्किन
बता दें, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप तरबूज के रस में थोड़ा सा दूध मिलाकर फेस पर लगा सकते हैं और सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले ये आपके फेस पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद मिल सकती है।
दाग धब्बों को करता है कम
तरबूज में विटामिन C भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को कम करने में भी मदद कर सकता है।
पिंपल को करता है कम
चेहरे पर तरबूज का रस लगाने से पिंपल से निजात मिल सकती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं इसलिए इसके रस को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स की समस्या खत्म हो जाती है और ये चेहरे को ठंडक देता है और एक्ने को कम कर सकता है।
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
एंटी एजिंग गुण
ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो, तरबूज में पाएं जाने वाली एंटी ऑक्सीडेंट गुण एंटी एजिंग की समस्या को दूर करने में भी फायदेमंद हो सकते है। इसके अलावा, झुर्रियों और फाइन लाइंस को दूर करने में भी मदद मिल सकती है।