-सीमा कुमारी
आज की युवा पीढ़ी ईयरफोन (Earphones) और हेडफोन (Headphones) का इस्तेमाल खूब करने लगे हैं। लेकिन, एक्सपर्ट के अनुसार, लंबे समय व लाउड म्यूजिक में इसका इस्तेमाल करने से कानों पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके कारण कानों में इंफेक्शन, सुनने की क्षमता कम होना और बहरेपन (deafness) की शिकायत हो सकती है। आइए जानें ईयरफोन और हेडफोन इस्तेमाल करने का सही तरीका और लंबे समय तक इसे यूज करने के नुकसान के बारे में –
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हेडफोन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स (Electromagnetic Waves) पैदा करते हैं। ऐसे में ज्यादा देर तक इसका इस्तेमाल करने से दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
लंबे समय तक ईयरफोन और हेडफोन को यूज करने से सुनने की क्षमता कमजोर हो सकती है। इसके कारण बेहरापन होने का खतरा रहता है। इसके कंपन के कारण हेयर सेल्स अपनी संवेदनशीलता खो बैठते हैं। ऐसे में व्यक्ति को कम या बिल्कुल ना सुनाई देने की समस्या हो सकती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि, घंटों ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करने से कान में मैल जमा होने की परेशानी हो सकती है। इसके कारण कान में इंफेक्शन, सुनने की क्षमता कम होने आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ओक नियम के अनुसार, MP 3 उपकरणों का इस्तेमाल केवल 60 प्रतिशत तेज आवाज के साथ ही करना चाहिए। अगर आप ज्यादा ऊंची आवाज में इसे सुन रहे हैं तो कोशिश करें कि इसकी समय-सीमा कम कर लें। वैसे तो ज्यादा तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से बचना चाहिए। अगर आप फिर भी लाउट म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो इसे 5 मिनट से अधिक न सुनें।