
रिश्तों की मजबूती के तरीके (सौ.सोशल मीडिया)
Happy New Year 2025: नए साल के आगमन में जहां पर चार से पांच दिन ही शेष बचे है वहीं इस नई शुरुआत के लिए हर किसी ने तैयारियां काफी कर रखी है। नए साल के आने का अर्थ होता है नई खुशियां, नए विचार का होना। सोशल मीडिया के जमाने में रिश्ते भी अब डिजिटल हो गए है यानि रिश्ते अब मोबाइल पर ही निभाए जाने लगे है।
सोशल मीडिया को यहां कारण ना मानें तो लोगों का आत्मिक जुड़ाव होने के बजाय दूरियां आने लगी है। रिश्तों के कामयाब होने के लिए दो लोगों का साथ होना जरूरी होता है नए साल में आप भी अपने रिश्तों को मजबूती देना चाहते है तो इन तरीकों को अपना सकते है।
यहां पर अपने रिश्तों को जीवनभर हरा रखने के लिए आपको इन खास तरीकों को अपनाना चाहिए जो इस प्रकार है…
1. अपनों के साथ समय बिताए
आजकल की मौजूदा लाइफ में हर कोई काफी व्यस्त रहते है घर में चारदिवारी में रहने के बाद भी परिवार के लोगों में इतनी बातें नहीं हो पाती की सुकून मिले। इसके लिए नए साल से कोशिश करें कि, आप अपनों में फैमिली मेंबर्स, दोस्त और पार्टनर के लिए समय निकालें। इसके लिए रोजाना ना हो पाएं तो कम से कम हफ्ते में एक दिन छुट्टी पर परिवार के सभी एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
2 . रिश्तों के प्रति ईमानदारी जरूरी
यहां पर आपका किसी के साथ भी माता-पिता, पत्नी या बहन किसी के साथ भी रिश्ता हो उसमें ईमानदारी का होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप हमेशा अपने विचार, फीलिंग्स और ईच्छाओं को ईमानदारी के साथ बांटने का प्रयास करें। अगर आप झूठ छिपाते है तो मुसीबत में पड़ने के बाद आपको किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलती है।
3. हर बात को सुनने की आदत डालना
यहां पर रिश्तों की मजबूती के लिए आपको हर किसी व्यक्ति की बातों को ध्यान से सुनने की आदत डालना चाहिए। यहां पर आप बातें केवल जवाब देने के लिए नहीं सुनें बल्कि सामने वाले की भावनाओं का भी ख्याल रखें। यहां पर आपको यह महसूस कराना जरूरी है कि, आप उनके साथ हमेशा है।
4. समय-समय पर सरप्राइज दें तारीफ करें
यहां पर आप अपनों के साथ रिश्तों की गांठ को नए साल में और भी मजबूत करना चाहते है तो, इसके लिए छोटे-छोटे सरप्राइज देने का काम करें। यहां पर अपने पार्टनर के लिए समय-समय पर गिफ्ट लेकर आए,उनकी तारीफ करें और उनके एफर्ट्स के लिए उन्हें थैंक्स करें।
5. टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल जरूरी
यहां पर रिश्तों की अहमियत को समझते हुए टेक्नोलॉजी के जरिए व्यक्त नहीं करें बल्कि, किसी भी त्योहार या खास मौके पर मोबाइल से मैसेज करने की बजाय वीडियो कॉल या सामान्य कॉल को तरजीह दें। यहां पर सोशल मीडिया से अलग आप अगर निजी बातचीत पर भरोसा करेंगे तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।






