पीएम नरेन्द्र मोदी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनिया भर के कई देशों के नेताओं और राजदूतों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इन बधाई संदेशों में भारत के साथ रिश्तों को और मजबूत करने तथा वैश्विक सहयोग को नई दिशा और ऊंचाई देने की उम्मीद जताई गई। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और रूस के नेताओं व प्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया और आधिकारिक बयानों के जरिए पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मेरे मित्र पीएम मोदी को नमस्कार। न्यूजीलैंड की जनता की ओर से आपके 75वें जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां। यह उपलब्धि आपके नेतृत्व की दूरदृष्टि और समझ को दर्शाती है, क्योंकि आप 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच साझेदारी को और गहरा करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की गहरी मित्रता हमारे लिए गर्व का विषय है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय का असाधारण योगदान हम रोज अनुभव करते हैं और उसके लिए आभारी भी हैं। मैं जल्द ही आपसे मुलाकात की उम्मीद करता हूं।”
इजरायल के भारत में राजदूत रूवेन आजार ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इजरायल और नई दिल्ली स्थित दूतावास की ओर से बधाई देते हुए वे यही कामना करते हैं कि भारत-इजरायल की मित्रता और भी मजबूत हो। वहीं, इजरायल के पूर्व मिडवेस्ट इंडिया कौंसल जनरल कोबी शोशानी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिलचस्प बात यह है कि वे 17 सितंबर 1950 को जन्मे, उसी दिन जब भारत ने इजरायल को मान्यता प्रदान की थी।”
यूएई में भारत के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उनके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भारत-यूएई की साझेदारी और मजबूत होगी तथा नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें:- PM Modi @75: दिल्ली को आज मिलेगी 15 नई सौगातें, मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह का बड़ा गिफ्ट
रूस के भारत में राजदूत डेनिस अलीपोव ने ‘एक्स’ पर हिंदी में संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रूस-भारत की दशकों पुरानी दोस्ती को और आगे ले जाने में मोदी का योगदान सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कामना की कि देश और दुनिया के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जो भी कार्य करें, उनमें उन्हें सफलता मिलती रहे।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)