मेघालय के खूबसूरत गांव (सौ. सोशल मीडिया)
Best Tourist Places: मेघालय भारत के उन खूबसूरत राज्यों में शामिल है जहां पर हरी-भरी वादियां, ऊंचे पहाड़, घने जंगल, नदी, झरने आदि भरपूर है। इस जगह की पहचान प्राकृतिक सुंदरता है जो लोगों को आकर्षित करती है। मेघालय की असली खूबसूरती यहां के गांव में बसती है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। यहां के स्थानीय लोग गांव को इतना साफ रखते हैं कि जिसकी चर्चा दुनियाभर में होती है।
अगर आप शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हैं तो मेघालय के कुछ खूबसूरत गांव की सैर पर जा सकते हैं। यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता सारी थकान दूर कर देगी। यहां का शांत वातावरण देखकर आपके मन से एक ही आवाज आएगी…वाह! नेचर लवर्स के लिए मेघालय के ये गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।
एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव मावलिननॉन्ग बहुत सुंदर जगह है। यह जगह इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है। यहां लिविंग रूट ब्रिज है जो बांस से बना हुआ है। इस गांव को गॉड्स ओन गार्डन भी कहा जाता है। यहां पर आप आकर असली जन्नत का अहसास कर पाएंगे।
मेघालय का यह गांव उमंगोट नदी के पास स्थित है। इस नदी को एशिया की सबसे साफ नदी माना जाता है। इसका पानी इतना साफ है कि आप अंदर के जीवों को साफ-साफ देख सकते हैं। यहां बोटिंग, स्विमिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं। इस गांव की सुंदरता इस नदी की वजह से दो गुना बढ़ जाती है।
रिवाई बहुत छोटा सा गांव है जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। यह लिविंग रूट ब्रिज के लिए मशहूर है। यह गांव चेरापूंजी के पास स्थित है। इस गांव का माहौल बहुत ही शांत है जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें:- धार्मिक यात्रा के लिए बेस्ट है IRCTC का ये टूर पैकेज, परिवार के साथ बनाए प्लान
लैतलम गांव खासी हिल्स के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और हरी भरी घाटियों के बीच बसा है। यहां के अद्भुत नजारे पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहां पर देखने से ऐसा लगता है कि आप दुनिया के किनारे खड़े हैं। एडवेंचर के शौकीन लोग इस गांव में घूमने आ सकते हैं।
मेघालय को करीब से देखना चाहते हैं तो इन गांव को घूमने का प्लान कर सकते हैं। जहां पर आपको किसी तरह की हड़बड़ाहट देखने को नहीं मिलेगी। लोग शांति और सुकून से अपना समय प्रकृति के बीच बिताते हैं।