क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ हर दिन दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आता है। हाल ही में कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब तमाम मुश्किलों और अड़चनों के बीच आखिरकार अजय और परी की शादी हो गई। जब परी की विदाई होती है, तो पूरा परिवार भावुक हो जाता है। खासकर तुलसी, जिसे इस बात की खुशी है कि अजय ने चालाक वीरेन को जेल भिजवा दिया।
हालांकि, शादी के बाद जब तुलसी बार-बार परी को फोन करने की कोशिश करती है, लेकिन वो फोन नहीं उठाती। जिसकी वजह से तुलसी घबराने लगती है और वह मिहिर से कहती है कि ठाकुर जी करें, परी बिल्कुल ठीक हो। इस बीच तुलसी रिश्तेदारों के घर शादी की मिठाइयां भिजवाने का इंतजाम करती है। मिठाइयों की लिस्ट में वृंदा का परिवार भी शामिल होता है। अंगद जब वृंदा के घर मिठाई लेकर पहुंचता है तो वहां का मौहाल अजीब होता है। इस दौरान वृंदा की मां गुस्से में अंगद पर पानी फेंक देती हैं, जिससे वह भड़क जाता है। इसके बाद उसका भाई उसे वहां से तुरंत लेकर चला जाता है।
आने वाले एपिसोड में दर्शकों को और भी रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे। तुलसी का परिवार नोयोना के घर डिनर पर जाएगा, जहां परी के ससुराल वाले भी मौजूद होंगे। इस दौरान परी के हाथों में लगी चोट देखकर तुलसी हैरान रह जाएगी। वह इस बारे में परी से सवाल करेगी, लेकिन परी चुप रह जाएगी। इसके बाद तुलसी पगफेरे की रस्म के लिए परी को घर आने का निमंत्रण देगी, लेकिन उसकी सास साफ मना कर देगी।
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज पर पोस्ट कर ट्रोल हुए खेसारी लाल यादव, यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- जिंदगीभर नाच…
इसके साथ ही, कहानी का दूसरा बड़ा मोड़ तब आएगा जब वृंदा नौकरी के लिए अंगद की कंपनी में जाएगी। वहां दोनों का आमना-सामना होगा और दोनों एक-दूसरे को देखकर चौंक जाएंगे। दूसरी ओर तुलसी की तबीयत बिगड़ जाएगी और उसे गर्दन में दर्द होगा। मिहिर जब उसे दवा लगाएगा तो तुलसी उससे कहेगी कि उसे लगता है कि नोयोना, मिहिर से प्यार करती है। हालांकि मिहिर इसे मजाक समझकर टाल देगा। तुलसी आगे कहेगी कि तभी तो नोयोना ने उसकी तस्वीर इतनी प्यार से अपने घर में सजाकर रखी है।