केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
नॉर्थम्पटन (इंग्लैंड): भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल ने शतक जड़कर भारतीय टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। क्रिस वोक्स ने धारदार गेंदबाजी से निपटने हुए केएल राहुल ने 116 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के इस पारी के बदौलत भारत ए की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए।
बारिश के कारण देर से शुरु हुए इस टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 28 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। यशस्वी 17 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बने। वहीं उनके साथी बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे छोर पर टिके रहे और अपनी टीम को संभालते रहे।
जायसवाल के आउट होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। 11 रन बनाकर वो भी क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। 40 पर भारत ए को दूसरा झटका लगा। उसके बाद केएल राहुल को करुण नायर का साथ मिला। करुण नायर 40 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पिछले में दोहरा शतक जड़ने वाले इस मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके। क्रिस वोक्स की गेंद पर करुण नायर भी चलते बने।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया। वहीं ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। 247 पर चौथा विकेट गिरा। जुरेल 52 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 116 के निजी स्कोर पर केएल राहुल भी आउट हो गए। 252 के स्कोर पर भारत ए को पांचवां झटका लगा। उसके बाद नीतीश रेड्डी 34 और शार्दुल ठाकुर 19 रन बनाकर आउट हो गए।
केएल राहुल भारतीय टीम के बिना पहुंचे इंग्लैंड, लायंस के खिलाफ इस टीम के लिए खेलेंगे स्टार बल्लेबाज
स्टंप्स के समय तनुश कोटियान 5 और अंशुल कंबोज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं जॉर्ज हिल ने 56 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे का आगाज शतक से साथ किया है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ केएल राहुल ने शतक जड़कर ओपनिंग का स्लॉट फिक्स कर लिया है। केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 168 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्के लगाए।