जम्मू कश्मीर पुलिस की ग्रामीणों से अपील
श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के बाद स्थिति भले कुछ सामान्य हुई है लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं हैं। पाक की ओर से कई सीजफायर तोड़ने की हरकतें भी सामने आई हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले जो लोग गांव छोड़कर गए हैं वह अभी कुछ दिन बाहर ही रहें। हालात ठीक हो जाएं तो ही घर वापस लौटें।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान कश्मीर के कई इलाकों में अभी भी हालात बहुत सामान्य नहीं हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। रात में ब्लैक आउट के भी आदेश अभी जारी हैं। ऐसे में कश्मीर से बाहर गए लोगों से अपील की जा रही है कि हालात सामान्य होने के बाद ही घर वापसी करें।
कश्मीर में एलओसी के पास के जिलों और आसपास के गांव के लोग जो बाहर हैं अभी वापस न लौटें। अभी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन कुछ दिन सतर्कता बरतने की जरूरत है इसलिए सुरक्षित स्थान पर ही रहें। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बांदीपुरा, बारामुला, कूपवाड़ा जैसे संवेदनशील इलाकों में ग्रामीणों से अभी घर वापसी न करने की अपील की है। कहा है कुछ दिन रुक जाएं स्थिति सामान्य होने के बाद ही लौटें।
जोरदार धमाका, फिर घना धुआं… जैसलमेर में संदिग्ध प्रोजेक्टाइल को किया गया डिफ्यूज, देखें VIDEO
जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़ने के दौरान करीब सवा लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ये लोग संवेदनशील इलाकों में रह रहे थे और पाक की ओर से इनके घरों को निशाना बनाया जा रहा था। पिछले साल इन इलाकों में गोलीबारी के दौरान 40 से अधिल लोगों की जान चली गई थी। पाक की ओर से की गई फायरिंग में अब तक 25 लोगों की जान गई है जिसमें सबसे अधिक 18 मौतें पुंछ जिले में हुई है।
फिलहाल दोनों तरफ से सीजफायर को लेकर सहमति जताई गई है। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात को फायरिंग और ड्रोन अटैक किए गए थे जिसका भारतीय सेना जवाब दिया था।