मुंबई में भारी बारिश (pic credit; social media)
Mumbai Rain live Updates: मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार को भारी से अति भारी वर्षा की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रिहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने 18 अगस्त को सभी स्कूल और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है।
बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। आपातकालीन स्थिति में 1916 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
लगातार तेज बारिश के कारण दादर, माटुंगा, जुहू, भायखला, अंधेरी, सांताक्रूज, कुर्ला, सायन, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, मलाड और गोरेगांव जैसे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। अंधेरी सबवे पर दो से ढाई फीट पानी भर जाने के चलते यातायात बंद कर दिया गया है। बीएमसी और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटी हैं।
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging witnessed in Mumbai as the region receives heavy rainfall; visuals from Veera Desai Road, Andheri West pic.twitter.com/IMWfQsNLBo
— ANI (@ANI) August 18, 2025
शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें भी भारी बारिश की चपेट में आ गई हैं। कुर्ला और सायन स्टेशन के पास पटरियों पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनों की रफ़्तार प्रभावित हुई है। उपनगरीय रेल सेवाएं औसतन 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण, कसारा और कर्जत की ओर जाने वाली ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है।
Typical #MumbaiRains. Flooded Dadar Streets. #MumbaiRains pic.twitter.com/7siTHtk1cF
— Mumbai Nowcast (@s_r_khandelwal) August 18, 2025
मेन लाइन पर अप और डाउन दोनों ओर ट्रेनों में 8–10 मिनट की देरी हो रही है। हार्बर लाइन पर कुर्ला, चेंबूर और चुनाभट्टी इलाकों में जलभराव की वजह से ट्रेनें 12–15 मिनट देरी से चल रही हैं, वहीं ट्रांस हार्बर लाइन पर 6–7 मिनट का विलंब हो रहा है। रेलवे प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की दिक्कत को तुरंत दूर किया जा सके।
Here comes the concerning area. Waterlogging started on tracks near Kurla. If this Heavy Rains continue then you know well. 🚨 #MumbaiRains pic.twitter.com/Zz9HYu9IOu
— Mumbai Nowcast (@s_r_khandelwal) August 18, 2025
रविवार रातभर की तेज बारिश के बाद सोमवार सुबह से बारिश की तीव्रता और बढ़ गई। आज सुबह 9 बजे से सिर्फ एक घंटे में पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में औसतन 37 मिमी, 39 मिमी और 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। चेंबूर में सबसे अधिक 65 मिमी, जबकि शिवाजी नगर में एक घंटे के भीतर 50 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मुंबई में लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित की है और राहत कार्य जारी हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम रहेंगे, ऐसे में नागरिकों से सतर्क रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।