दिल्ली में पांडव नगर थाना क्षेत्र स्थित संजय झील के जंगल में कूड़े के ढेर में आग लग गई है। आग लगने की सूचना पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेज दी गयीं। दमकल अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि रविवार की शाम 5 बजे आग लगने की सूचना मिली थी तो फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं। वैसे देखा जाए तो आग कूड़े के ढेर में लगी थी। आग को पूरी तरह से बुझाने में समय लगेगा, लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।