मुनव्वर फारुकी के हत्या की कोशिश! गैंगस्टर रोहित गोदारा की हिट लिस्ट में नाम, शूटर्स का ये था प्लान
Mumbai News: गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटरों ने कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर फारूकी के मुंबई स्थित घर की रेकी की थी। काउंटर पार्ट जांच एजेंसी से मिली जानकारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं। मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की साजिश के तहत रोहित गोदारा के शूटरों ने पिछले महीने उनकी रेकी की थी।
सूत्रों का कहना है कि मुनव्वर पहले डोंगरी में रहते थे और अब जिस किराए के फ्लैट में रह रहे हैं, वहां भी शूटर्स ने निगरानी की थी। मुंबई में मौका न मिलने पर बैंगलोर में हमला करने की कोशिश की गई।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटर राहुल रामफल और साहिल रमेश कुमार ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सितंबर 2025 में मुंबई के दो अलग-अलग इलाकों में मुनव्वर फारूकी की रेकी की थी। यह रेकी 10 से 15 सितंबर के बीच की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, डोंगरी और बांद्रा में रेकी के दौरान शूटरों को मुनव्वर पर हमला करने का अवसर नहीं मिला। इसके अलावा, मुंबई में इस वारदात को अंजाम देने को लेकर वे खुद को सहज भी महसूस नहीं कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- ‘गुरु मां’ ज्योति का असली चेहरा बेनकाब! सामने आया बांग्लादेशी कनेक्शन, 30 साल से मुंबई था ठिकाना
दिल्ली स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुंबई पुलिस को इनपुट्स साझा किए जा चुके हैं। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो इन इनपुट्स के मिलने के बाद जांच में तेजी लाई गई है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी को मिल रही धमकियों के मद्देनज़र फिलहाल उनके साथ 4 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं।